पटना, 22 मार्च . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘बिहार दिवस’ समारोह का उद्घाटन किया. तीन दिवसीय कार्यक्रम की थीम ‘उन्नत बिहार, विकसित बिहार’ रखी गई है.
मुख्यमंत्री ने ‘बिहार दिवस’ समारोह के उद्घाटन से पहले पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में विभिन्न विभागों के विकास कार्यों से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. यहां शिक्षा विभाग, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, ग्रामीण विकास विभाग (जीविका), कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, खेल विभाग सहित अन्य विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई है.
ग्रामीण विकास विभाग की प्रदर्शनी के अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत की. इसके बाद मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान में आयोजित ‘पटना पुस्तक महोत्सव’ का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रकाशनों के स्टॉल का भी निरीक्षण किया.
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री पंचायती राज, मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी उपस्थित रहे.
पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने ‘बिहार दिवस’ समारोह में पर्यटन विभाग के पवेलियन का भ्रमण और व्यंजन मेला का शुभारंभ किया. मंत्री ने बताया कि बिहार दिवस उत्सव में आने वाले आगंतुकों के लिए विभाग के पवेलियन में राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों की थ्री-डी प्रतिकृति का निर्माण किया गया है.
यहां जिन प्रमुख पर्यटन स्थलों की प्रतिकृति का निर्माण किया गया है, उनमें महाबोधि मंदिर बोधगया, घोड़ाकटोरा राजगीर, नालंदा विश्वविद्यालय, विश्व शांति स्तूप वैशाली, केसरिया स्तूप पूर्वी चंपारण, सभ्यता द्वार पटना, लछुआड़ जैन मंदिर जमुई, विष्णुपद मंदिर गयाजी, मुंडेश्वरी मंदिर कैमूर, मां जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम सीतामढ़ी, चौरासन शिव मंदिर सासाराम, तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब, ककोलत जलप्रपात नवादा, जू और नेचर सफारी राजगीर, ओढ़नी डैम बांका, अमवामन झील, पश्चिमी चंपारण तथा बांका का मंदार पर्वत और रोपवे शामिल हैं.
इसके साथ ही उन्होंने व्यंजन मेला क्षेत्र का शुभारंभ करते हुए भ्रमण किया और बिहारी व्यंजनों के उद्यमियों तथा मेला प्रक्षेत्र में आए आगंतुकों से बात भी की. इस समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पवेलियन का उद्घाटन विभागीय मंत्री महेश्वर हजारी ने किया.
इस मौके पर उन्होंने वर्चुअल रियलिटी के जरिए 3डी तकनीक से बिहार के सभी प्रमुख स्थलों का आभासीय भ्रमण किया. मंत्री ने राजगीर के ग्लास ब्रिज और ह्वेन सान्ग मेमोरियल का वर्चुअल अनुभव किया.
–
एमएनपी/एबीएम