बिहार में 5 से 16 दिसंबर तक पटना पुस्तक मेला, चर्चित कथाकार अवधेश प्रीत के नाम होगा समर्पित

Patna, 19 नवंबर . बिहार की राजधानी Patna के गांधी मैदान में पांच दिसंबर से सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) द्वारा आयोजित Patna पुस्तक मेला होगा. 16 दिसंबर तक चलने वाला यह पुस्तक मेला इस बार देश के चर्चित कथाकार अवधेश प्रीत को समर्पित होगा.

सीआरडी Patna पुस्तक मेला के अध्यक्ष एवं चर्चित साहित्यकार रत्नेश्वर ने Wednesday को कहा कि इस बार Patna पुस्तक मेले में लगभग तीन सौ नए कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. इस पुस्तक मेले में तेरी मेरी प्रेम कहानी, मुशायरा, कवि सम्मेलन, ज्ञान और गुरुकुल, संपादक से संवाद, किताब के शब्द उच्चरित हुए, युवा स्वर, स्वास्थ्य-संवाद, सिनेमा-उनेमा, कला दीर्घा, जनसंवाद, आओ आओ नाटक देखो, कैम्पस, स्कूल उत्सव, हमारे हीरो आदि कई प्रमुख कार्यक्रम होंगे. सीआरडी Patna पुस्तक मेले का आयोजन पिछले 41 वर्षों से हो रहा है.

इस बार सीआरडी Patna पुस्तक मेला में 200 स्टॉल होंगे. इनमें प्रभात प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन, वाणी प्रकाशन, भारतीय ज्ञानपीठ, उपकार प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, दिनकर पुस्तकालय, सेतु प्रकाशन, सम्यक प्रकाशन, ओसवाल बुक्स एंड लर्निंग, ओसवाल प्रिंटर्स, खन्ना पब्लिशर्स, मंजुल प्रकाशन, दिव्यांश पब्लिकेशंस, हिंद युग्म, साहित्य अकादमी, बहाई, जनचेतना, अहमदिया मुस्लिम जमात, उपहार, एन.सी.पी.यू.एल., आदि प्रकाशक भाग लेंगे.

उन्होंने कहा कि इस बार की थीम ‘वेलनेस—ए वे ऑफ लाइफ’ पर केंद्रित राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम स्वास्थ्य-संवाद होगा. डॉक्टर विकास शंकर के संयोजन में देश के प्रमुख डॉक्टर हिस्सा लेंगे. चर्चित लेखक-संपादक प्रभात रंजन के संयोजन में जानकीपुल का बहुचर्चित राष्ट्रीय पुरस्कार ‘शशिभूषण द्विवेदी सम्मान’ Patna पुस्तक मेला में दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि Patna लिटरेरी फेस्टिवल और Patna पुस्तक मेला के संयुक्त तत्त्वावधान में राष्ट्रीय मुशायरा का आयोजन किया जाएगा. भव्य कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोकप्रिय कवि नीलोत्पल मृणाल, चंदन द्विवेदी, रजत, रजनी सिंह अवनी, और कुमार अनमोल भाग लेंगे. फिल्म फेस्टिवल के लिए एक सिनेमा हॉल निर्मित किया जाएगा. इस बार भव्य कला दीर्घा का निर्माण होगा, जिसका नाम ‘बिहार की पहचान’ होगा. मोनी त्रिपाठी के संयोजन में प्रत्येक दिन ‘स्कूल उत्सव’ कार्यक्रम होगा. इसके अंतर्गत Patna के अनेक प्रमुख स्कूल के बच्चे गीत-संगीत-नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

उन्होंने बताया कि युवाओं के लिए इस बार विशेष कार्यक्रम रखा गया, जिसका नाम ‘तेरी मेरी प्रेम कहानी’ रखा गया है. इस कार्यक्रम को देश के चर्चित किस्सागो डॉक्टर कुमार विमलेन्दु संयोजित करेंगे और दुनिया की चर्चित प्रेम कहानियां सुनाएंगे. पुस्तक मेले में कुमार वरुण के संयोजन में ‘ज्ञान और गुरुकुल’ कार्यक्रम होगा, जबकि ‘संपादक से संवाद’ कार्यक्रम में देश के प्रमुख पत्रकारों से रू-ब-रू होने का अवसर मिलेगा.

एमएनपी/डीकेपी