New Delhi, 16 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi का 75वां जन्मदिन Wednesday को मनाया जाएगा. वहीं, पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में भाजपा ‘चलो जीते हैं’ रथ गांव-गांव भेज रही है.
इस रथ में Prime Minister मोदी के जीवन पर लघु फिल्म दिखाई जा रही है. यह रथ प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेगा. रथ को Patna के गांधी मैदान से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपChief Minister सम्राट चौधरी और केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के सुझाव पर Prime Minister मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. सेवा पखवाड़ा के दौरान भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता समाज के लोगों के साथ मिलकर सेवा का कार्य करते हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 243 रथों के साथ हम 50 हजार स्थानों पर ‘चलो जीते हैं’ शॉर्ट फिल्म दिखाएंगे. यह फिल्म Prime Minister मोदी पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि उन्होंने गरीबी झेली है. इससे सीख मिलती है कि किस तरह जीवन में आगे बढ़ सकते हैं.
उप Chief Minister सम्राट चौधरी ने कहा कि इस रथ के माध्यम से Prime Minister मोदी के जीवन पर लघु फिल्म दिखाई जा रही है. इसमें बताया गया है कि कैसे Prime Minister ने अपने जीवन को India के लिए समर्पित किया है. उसी तरह हम सब लोग भी मिलकर देश को ‘श्रेष्ठ भारत’ बनाने का काम करें.
बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विपक्ष गरीबी समझता था तो 70 साल में क्यों खत्म नहीं किया. आज 11 साल में केंद्र Government ने समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ दिया है. पूरे बिहार में ‘चलो जीते हैं’ शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी. इसके माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि लोग Prime Minister से सीख सकते हैं. Prime Minister मोदी की सोच है कि हर घर तक हर मूलभूत सुविधा पहुंचे.
–
एसएके/एबीएम