Patna, 29 सितंबर . बिहार के लोगों को दशहरा से पहले नई ट्रेनों की सौगात मिली है. Patna जंक्शन से 3 नई अमृत India एक्सप्रेस और 4 नई पैसेंजर ट्रेनों का शुभारंभ किया गया.
बिहार में नई ट्रेन सेवाओं के उद्घाटन पर केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण चौधरी ने कहा कि मैं Prime Minister मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और Chief Minister नीतीश कुमार को धन्यवाद देना चाहता हूं और बिहार में कनेक्टिविटी को और अधिक सुलभ बनाने के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं.
BJP MP विवेक ठाकुर ने कहा कि Prime Minister मोदी के नेतृत्व में बिहार रेल क्रांति देख रहा है, और आप विश्वास नहीं करेंगे, आज मेरे Lok Sabha क्षेत्र के लिए दोहरी सौगात का दिन है. उन्होंने नवादा का जिक्र करते हुए कहा कि बरसों की प्रतीक्षित मांग पूरी हुई. उन्होंने बताया कि Patna–नवादा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन राजधानी Patna से क्षेत्र की जीवनरेखा बनेगी और लोगों की यात्रा को और अधिक सुगम व सुविधाजनक बनाएगी. महा सप्तमी के शुभ अवसर पर इस अमूल्य उपहार के लिए मैं पीएम मोदी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार को इसकी जरूरत थी. मैं इसका श्रेय देश के Prime Minister मोदी और रेल मंत्री के साथ-साथ बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार को देता हूं. यह योजना आज की नहीं है, यह पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी के समय बनी थी, जब सीएम नीतीश कुमार रेल मंत्री थे.
भाजपा के वरिष्ठ सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नई ट्रेनों की सौगात से बिहार की रेल कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलेगी. इन नई ट्रेनों में दरभंगा-अजमेर (मदार), मुज़फ्फरपुर-हैदराबाद (चर्लपल्ली), छपरा-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) अमृत India Express Trainें और झाझा-दानापुर, Patna-बक्सर, नवादा-Patna, Patna-इसलामपुर पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. बिहार की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करने और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए पीएम मोदी का तह दिल से आभार.
बिहार Government में मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल निरंतर आधुनिकीकरण एवं विस्तार की दिशा में अग्रसर है. इन नई ट्रेनों के संचालन से Patna सहित पूरे बिहार के यात्रियों को तेज, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा प्राप्त होगी और प्रदेश का देशभर से संपर्क और अधिक मजबूत होगा.
–
डीकेएम/डीएससी