पटियाला, 30 मार्च . चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के साथ नव संवत्सर (हिंदू नव वर्ष) की शुरुआत हो गई है. साथ ही नवरात्रि का पावन पर्व भी रविवार से शुरू हो गया है. नवरात्रि के अवसर पर पटियाला के विश्व प्रसिद्ध मां काली माता मंदिर में आम आदमी पार्टी के प्रभारी मनीष सिसोदिया माथा टेकने पहुंचे.
आप नेता ने मां काली माता मंदिर में माथा टेका और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद आप नेता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नवरात्रि के पहले दिन वह अपने साथियों के साथ माता का आशीर्वाद लेने आए हैं और उम्मीद करते हैं कि हम पंजाब को तरक्की के रास्ते पर ले जाएंगे.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि पिछले तीन सालों में हमने दूसरी पार्टियों का कचरा साफ किया है और इतने काम किए हैं जो पिछले 75 वर्षों में भी नहीं हुए. उन्होंने कहा कि हम नशे के कारोबार को खत्म करने में जुटे हुए हैं और इसे हर कीमत पर खत्म करके ही दम लेंगे. यह हमारा फर्ज है कि हम लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरें.
पंजाब में शिक्षा क्रांति के बारे में बोलते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब में तीन वर्षों में इतने काम हुए हैं कि दूसरे राज्यों में शिक्षा के क्षेत्र में 20 वर्षों में भी नहीं हुए. आज बच्चे प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवाकर सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं. यह शिक्षा क्रांति नहीं है तो और क्या है?
मनीष सिसोदिया ने एक्स पर एक पोस्ट भी किया. उन्होंने कहा, “आप सभी को नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं. ये सिर्फ एक पर्व नहीं, ये वो नौ दिन हैं जब हम अपने भीतर अस्तित्व की समस्त शक्तियों को विभिन्न रूपों में महसूस करते हैं, और उनकी भक्ति के माध्यम से आत्मा की गहराई से जुड़ते हैं. आज नवरात्र के पहले दिन पटियाला के प्राचीन मां काली माता मंदिर में मां के चरणों में शीश नवाया. इस मंदिर में आकर एक अलौकिक अनुभव होता है, मन स्थिर हो जाता है और भीतर एक अद्भुत ऊर्जा जागती है. यहां खड़े होकर मुझे लगा मानो मां खुद अपने भक्तों को संबल दे रही हों.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने मां से प्रार्थना की कि आप सभी के जीवन में सुख-शांति, सेहत और समृद्धि बनी रहे. हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, हर घर में अन्न और दिलों में प्रेम बना रहे. पंजाब तरक्की करे, देश और आगे बढ़े. मुझे मां से शक्ति चाहिए, जनसेवा का रास्ता बिना थके, बिना रुके, चलते रहने की शक्ति. हर चुनौती को धैर्य, प्रेम और सच्चाई से पार करने की शक्ति. नवरात्रों का यही तो संदेश है, मां की हर शक्ति हमारे भीतर है, जय माता दी. आप सभी पर मां दुर्गा की कृपा बनी रहे.”
–
एफजेड/