गुवाहाटी, 12 अगस्त . असम के डेरगांव स्थित प्रतिष्ठित लाचित बरफुकन Police अकादमी (एलबीपीए) में Tuesday को 700 गोवा Police कर्मियों की भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ. 43 हफ्तों की कड़ी और व्यापक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 569 पुरुष और 131 महिला Policeकर्मी इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल हुए. प्रशिक्षण में शारीरिक फिटनेस, मानसिक मजबूती, फील्ड टैक्टिक्स, कानून-व्यवस्था प्रबंधन और हथियार संचालन की गहन शिक्षा दी गई.
कार्यक्रम में असम के Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा और गोवा के Chief Minister डॉ. प्रमोद सावंत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. दोनों राज्यों के वरिष्ठ Police अधिकारी और नवप्रशिक्षित जवानों के परिजन इस खास पल के साक्षी बने.
यह बैच 4 अक्टूबर 2024 को विशेष ट्रेन से डेरगांव पहुंचा था. इस बार की खासियत यह रही कि प्रशिक्षण में असम, मणिपुर और गोवा Police के जवान शामिल हुए, जिससे राज्यों के बीच आपसी सहयोग और पेशेवर आदान-प्रदान को बढ़ावा मिला. परेड में अनुशासित मार्च पास्ट, शपथ ग्रहण, पुरस्कार वितरण और ‘पैंथर्स ऑन व्हील्स’ इकाई का विशेष प्रदर्शन शामिल रहा, जिसे दोनों राज्यों के Police प्रमुखों ने सलामी दी.
गोवा के Chief Minister डॉ. प्रमोद सावंत ने अपने संबोधन में असम Government और एलबीपीए के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हमारे Policeकर्मियों को यहां उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिला है. मैं लगातार उनके संपर्क में था और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलती रही. जब हमारे अधिकारी किसी अन्य राज्य से नई स्किल्स सीखकर लौटते हैं, तो यह हमारे लिए गर्व की बात होती है. उन्होंने Prime Minister Narendra Modi के ‘अखंड भारत’ के विजन का उल्लेख करते हुए कहा कि 2047 तक विकसित India के सपने को साकार करने में प्रशिक्षित Police बल की अहम भूमिका होगी.
असम के Chief Minister डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने इस अवसर को असम के लिए गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि एलबीपीए ने 10 महीनों में 700 गोवा Police कैडेट्स को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया. उन्होंने कहा कि यह अकादमी, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था, असम और पूरे India के लिए गर्व की बात है. हम देश के किसी भी हिस्से के Police कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए हमेशा तैयार हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गोवा और असम के बीच यह सहयोग India की एकता और सुरक्षा को मजबूत करेगा.
बता दें कि लाचित बरफुकन Police अकादमी देश की प्रमुख Police प्रशिक्षण संस्थाओं में से एक है, जिसने अब तक हजारों अधिकारियों को तैयार किया है, जो देशभर में सेवा दे रहे हैं. अनुशासन, कौशल विकास और अंतरराज्यीय सहयोग पर फोकस के साथ, यह अकादमी India के कानून प्रवर्तन तंत्र को नई दिशा देती आ रही है.
–
पीएसके