माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी के चलते एयरपोर्ट पर परेशान हुए यात्री

नई दिल्ली, 19 जुलाई . माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर आई गड़बड़ी के कारण फ्लाइट्स में हुई देरी से यात्री बुरी तरह प्रभावित हुए. फ्लाइट्स को टेकऑफ में देरी के अलावा, चेक-इन तथा बुकिंग में भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा.

माइक्रोसॉफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम में तकनीकी खराबी का असर कई एयरलाइन्स पर पड़ा. इसकी वजह से भारत समेत दुनिया के कई देशों के विमान एयरपोर्ट पर ही खड़े रह गए.

मुंबई के अंधेरी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस में गड़बड़ी के कारण ऑनलाइन चेक-इन सेवा बंद कर दी गई. इतना ही नहीं, इस गड़बड़ी के चलते हुई अव्यवस्था का असर रेलवे स्टेशन पर भी दिखाई दिया.

इधर नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर भी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई.

भोपाल एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कत की वजह से इंडिगो के ऑनलाइन पोर्टल काम नहीं कर रहे हैं. हालांकि अन्य ऑनलाइन पोर्टल पर टिकट बुक कर सकते हैं. सामान्य चेक-इन की जगह पर मैन्युअल चेक-इन कर बोर्डिंग पास ले सकते हैं.

इस दौरान दिल्ली से रांची जा रहे मदन मोहन ने से बात करते हुए बताया कि वह सुबह 11 बजे से फ्लाइट के इंतजार में बैठे थे, लेकिन सर्वर ठप होने की वजह से कुछ काम नहीं हो पा रहा है. उनको 4 बजे रांची पहुंचना था, लेकिन अभी भी फ्लाइट का कोई अभी आता-पता नहीं है. एक फंक्शन में डेढ़-दो लाख रुपये लगाया था, जहां पहुंचना था, लेकिन सब बेकार हो गया.

इंदिरा गांधी टर्मिनल 3 एयरपोर्ट पर बैठे उमोद रॉय ने बताया कि वे जम्मू कश्मीर से आए थे और असम जाना था. लेकिन यहां आकर पता चला कि फ्लाइट कैंसिल हो गई है, काफी देर से परेशान हैं और दूसरा कोई चारा नहीं है. वह आर्मी में जवान हैं, दो-चार दिन की छुट्टी मिली थी.

वाराणसी में भी माइक्रोसॉफ्ट की खराबी के चलते इंडिगो की फ्लाइट रद्द हो गई और लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर यात्रियों को इंतजार करना पड़ा. वाराणसी से दिल्ली, कोलकाता, पुणे, मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट रद्द हुई है.

एएस/