कोलकाता एयरपोर्ट पर बजट फ्रेंडली ‘उड़ान यात्री कैफे’ का लाभ उठा रहे यात्री

कोलकाता, 6 जनवरी . कोलकाता के सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 100 साल पूरे होने के मौके पर नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयरपोर्ट पर बजट फ्रेंडली ‘उड़ान यात्री कैफे’ का उद्घाटन किया, जो यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक है.

कोलकाता एयरपोर्ट नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है, जिसने 21 दिसंबर 2024 को अपने 100 साल पूरे किए थे. इस मौके पर केंद्रीय विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत की थी. इस कैफे से यात्रियों को काफी लाभ मिल रहा है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एयरपोर्ट डायरेक्टर डॉ. प्रवत रंजन बेउरिया ने उड़ान यात्री कैफे के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “यह बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि हमारे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने हाल ही में अपने 100 वर्ष पूरे किए हैं. इस महान अवसर पर हमारे नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हवाई अड्डे पर ‘उड़ान यात्री कैफे’ का उद्घाटन किया.”

उन्होंने बताया, “यह एक बजट फ्रेंडली कैफे है, जिसमें हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए उचित और किफायती कीमतों पर यह सुविधा उपलब्ध है. यह हमारे मंत्री की एक बेहतरीन पहल है जिनके निर्देशन और पोर्टेबिलिटी ने ऐसी सुविधाएं प्रदान की हैं. यहां सामान की कीमत बहुत सस्ती और उचित है.”

‘उड़ान यात्री कैफे’ के सेल्समैन ने बताया कि इस कैफे का शुभारंभ 21 दिसंबर 2024 को किया गया था. चाय, पानी की बोतल की कीमत 10 रुपये और कॉफी, गुलाब जामुन और समोसे की कीमत 20 रुपये है. हर कोई इस पहल की सराहना कर रहा है.

वहीं, जो यात्री इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गुजरते हैं वह ‘उड़ान यात्री कैफे’ से चीजें लेकर कीमतों की वजह से संतुष्ट नजर आते हैं.

–आईएनएस

एससीएच/जीकेटी