वार्षिक फास्टैग की घोषणा पर यात्रियों ने जताई खुशी, कहा- समय और रुपए की बचत होगी

करनाल/दौसा, 18 जून . केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा वार्षिक फास्टैग की घोषणा का आम लोगों ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि इस घोषणा के बाद यात्रा न सिर्फ सुगम होगी, बल्कि समय के साथ-साथ रुपए की भी बचत होगी.

Haryana के करनाल में एक यात्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह बहुत अच्छा कदम है. पहले हमें लंबे समय तक लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ता था. इससे राहत मिलेगी. यह लोगों के हित में है. हालांकि, मेरा सवाल यह है कि जो व्यक्ति अपनी गाड़ियों का कम इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए तो इससे नुकसान होगा.”

एक अन्य यात्री ने कहा, “वार्षिक फास्टैग के ऐलान के बाद सभी सफर करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी, क्योंकि कई बार उन्हें फास्टैग का बार-बार रिचार्ज कराना पड़ता है. अब इस निर्णय के बाद हमें समय की भी बचत होगी और पैसे भी बचेंगे.”

वहीं, Rajasthan के दौसा में भी यात्रियों ने वार्षिक फास्टैग की घोषणा पर खुशी जाहिर की. यात्री राजेंद्र सिंह वर्मा ने से बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि वार्षिक फास्टैग से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा, लेकिन जो महीने के अंदर एक या दो बार सफर करता है, उसके लिए ये फायदेमंद नहीं है.

यात्री देवराज चतुर्वेदी ने कहा कि मेरी तरह बहुत सारे यात्री होंगे, जो एक महीने के अंदर लंबी दूरी की दो से तीन बार यात्राएं करते होंगे. ये फैसला उनके लिए फायदेमंद है. मैं इतना ही कहूंगा कि देश के अंदर बहुत सारे हाईवे ऐसे हैं, जिनकी लागत निकाल ली गई है. मगर, अब भी वहां से टोल टैक्स वसूला जा रहा है, उस पर भी विचार करना चाहिए.

Union Minister नितिन गडकरी की ओर से social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कहा गया, “एक ऐतिहासिक पहल के तहत, 15 अगस्त 2025 से 3,000 रुपए की कीमत वाला फास्टैग आधारित वार्षिक पास शुरू किया जा रहा है. यह पास सक्रिय होने की तिथि से एक वर्ष तक या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, वैध रहेगा.”

इस वार्षिक पास से निजी वाहन चालकों को बार-बार फास्टैग रिचार्ज करने से छुटकारा मिल जाएगा और वे आसानी से बिना किसी रुकावट यात्रा कर पाएंगे.

एफएम/एबीएम