Thursday , 28 September 2023

पाकिस्तान में यात्री वैन पलटी, 7 लोगों की मौत

इस्लामाबाद, 27 अगस्त . पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत के मनसेहरा जिले में अनियंत्रित होकर एक यात्री वैन पलट गई. इस हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रेस्क्यू सर्विस का कहना है कि दुर्घटना शनिवार को जिले के मांगला इलाके में हुई. चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था जिसके कारण वैन रोड पर से उतरकर पलट गई. हादसे में कई लोग हताहत हुए हैं.

रेस्क्यू सर्विस आगे ने कहा कि दुर्घटना के बाद, स्थानीय लोग और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को अस्पतालों में पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

एफजेड

Check Also

पाकिस्तान के पंजाब में यात्री ट्रेन के मालगाड़ी से टकराने से 31 लोग घायल

इस्लामाबाद, 24 सितंबर . पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रविवार को एक यात्री ट्रेन और …