सूरत, 27 सितंबर . Gujarat के उधना (सूरत) और Odisha के बरहामपुर के बीच अमृत India एक्सप्रेस की शुरुआत हो चुकी है. ट्रेन यात्रियों ने नई सुविधा से लैस अमृत India एक्सप्रेस शुरू करने के लिए Prime Minister मोदी का आभार जताया है.
Prime Minister Narendra Modi ने Saturday को Odisha के झारसुगुड़ा में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली अमृत India Express Train को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर सूरत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहे.
अमृत India Express Train के जरिए दोनों राज्यों के बीच किफायती और आरामदायक संपर्क बनाने और प्रमुख आर्थिक जिलों को जोड़ने की कोशिश की गई है.
ट्रेन यात्रियों का कहना है कि दीवाली और छुट्टियों में Odisha जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. उन्होंने नई सुविधा से लैस अमृत India एक्सप्रेस शुरू करने के लिए Prime Minister मोदी का आभार जताया.
माधव प्रधान ने से कहा कि सूरत से बरहामपुर जाना पहले मुश्किल था, क्योंकि ट्रेन सीधे बरहामपुर तक नहीं जाती थी. अब अमृत India एक्सप्रेस की शुरुआत होने से फायदा होगा.
अजय दुबे ने कहा, “जो ट्रेन शुरू हुई है, यह बेहद अच्छा फैसला है. इससे पहले ट्रेनों में भारी भीड़ रहती थी, लेकिन नई ट्रेन शुरू होने से भीड़ कम होगी और लोगों को सफर में सुविधा होगी.”
कैलाश साईं ने Prime Minister को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से अब उन्हें अपने घर आने-जाने में सुविधा होगी.
इससे पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव Saturday को सूरत पहुंचे और उधना रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली. उनके साथ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल भी मौजूद रहे.
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उधना रेलवे स्टेशन का भविष्य की जरूरतों को देखते हुए नवनिर्माण हो रहा है. सूरत एक तेजी से विकसित होने वाला शहर है और यहां इकोनॉमिक एक्टिविटी के कारण देशभर के लोग काम करने के लिए आते हैं. यहां टेक्सटाइल और डायमंड सेंटर हैं. यहां से ट्रेन की डिमांड बहुत होती है.
–
डीसीएच/वीसी