Wednesday , 29 March 2023

उड़ान में यात्री का हंगामा, द्वार खोलने की कोशिश

मुंबई. एयर इंडिया की लंदन-मुंबई फ्लाइट के बाथरूम में धूम्रपान और अन्य यात्रियों के साथ बदसलूकी के आरोप में भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस ने रविवार को बताया कि रमाकांत पर उड़ान के दौरान असुविधा पैदा करने का आरोप है.

एयर इंडिया के क्रू मेंबर ने सहार पुलिस को बताया कि उड़ान में धूम्रपान की अनुमति नहीं है. आरोपी जब बाथरूम में था तो अलार्म बजने लगा. चालक दल के सदस्य बाथरूम की ओर भागे. उन्होंने देखा कि उसके हाथ में सिगरेट थी. हाथ से सिगरेट लेकर फेंक दी गई तो उसने क्रू मेंबर्स पर चिल्लाना शुरू कर दिया. किसी तरह उसे सीट पर ले जाया गया, लेकिन कुछ देर बाद उसने विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की. वह फ्लाइट में नौटंकी करने लगा. वह क्रू मेंबर्स की बात सुनने को तैयार नहीं था और चिल्ला रहा था. उसके व्यवहार से यात्री डर गए.

बाद में हाथ-पैर बांधकर उसे सीट पर बिठा दिया गया. इस पर आरोपी अपना सिर पीटने लगा. पुलिस के मुताबिक, यात्रियों में एक डॉक्टर था. उसने उसकी जांच की. रमाकांत ने कहा कि उसके बैग में दवा है, लेकिन बैग की जांच करने पर एक ई-सिगरेट बरामद हुई. फ्लाइट लैंड होने के बाद उसे सहार पुलिस को सौंप दिया गया. इससे पहले 4 मार्च को एयर इंडिया की कोलकाता-नई दिल्ली New Delhi उड़ान के दौरान एक यात्री शौचालय के अंदर धूम्रपान करते हुए पकड़ा गया था. उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया था.

Check Also

पत्नी व 3 बेटियों की हत्या कर फंदे पर झूला युवक

बुरहानपुर . किराना दुकानदार ने पत्नी और तीन बेटियों का गला घोंटकर हत्या कर दी. …