हरियाणा में भाजपा को मिली जीत पर शिमला में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

शिमला, 8 अक्टूबर . हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी को मिली जीत को लेकर शिमला स्थित पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया गया. इस खुशी में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को लड्डू भी बांटा. यह जानकारी भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने दी है.

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव संजय ठाकुर, कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर, सह मीडिया प्रभारी प्यार सिंह कंवर विशेष रूप से उपस्थित रहे.

कर्ण नंदा ने बताया, “भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, प्रदेश महामंत्री संगठन सिद्धार्थन, महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, डॉ. सिकंदर कुमार, त्रिलोक कपूर, सांसद सुरेश कश्यप, राजीव भारद्वाज, इंदु गोस्वामी, हर्ष महाजन और पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को इस ऐतिहासिक जीत को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा, “हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे साफ कर रहे हैं कि भाजपा ने राज्य में तीसरी बार सरकार बना ली है. इस बार हरियाणा में भाजपा के हैट्रिक लगा दी, यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. कुल मिलकर कांग्रेस पार्टी की झूठी गारंटियां हरियाणा विधानसभा चुनावों में नहीं चल पाईं.”

उन्होंने कहा, “हरियाणा को ऐसी राजनीतिक पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री की जरूरत है, जिस पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप न हो. इस जीत ने यह सिद्ध कर दिया है कि जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं है. भारतीय जनता पार्टी में अगर कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाता है, तो सरकार गिरने की परवाह किए बिना उस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है. यह भारतीय जनता पार्टी का चरित्र है.”

उन्होंने कहा, “भाजपा का मानना है कि राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए की जानी चाहिए. पूरे विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के नेता हरियाणा की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे. हरियाणा के इतिहास में कभी इतना निवेश नहीं हुआ, जितना भाजपा सरकार के कार्यकाल के 10 वर्षों में हुआ है. हरियाणा में 10 वर्ष पहले पानी के लिए महिलाओं को भटकना पड़ता था, क्योंकि हर घर में नल की व्यवस्था नहीं थी. प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर नल से जल पहुंचाने का संकल्प लिया और हरियाणा सहित समूचे देश में नल से जल मुहैया करवाया गया. भाजपा और कांग्रेस की सरकारों में अंतर बिल्कुल स्पष्ट है, जनता ने भाजपा और पीएम मोदी के नेतृत्व पर मुहर लगाई है.”

एसएचके/