Patna, 9 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) भले ही बिहार विधानसभा चुनाव में Chief Minister चेहरे के रूप में तेजस्वी यादव को प्रोजेक्ट कर रहा हो, लेकिन कांग्रेस इसके लिए हामी नहीं भर रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व Chief Minister भूपेश बघेल ने Thursday को महागठबंधन में Chief Minister के चेहरे को लेकर कहा कि यह पार्टी आलाकमान और सहयोगी दलों के नेता मिलकर तय करेंगे.
Patna में मीडिया से बातचीत में उन्होंने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि वहां धमकी भी शुरू है.
महागठबन्धन में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि धीरे-धीरे सबका समाधान हो रहा है. हम आपस में चर्चा कर जिम्मेदारी का बंटवारा करेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि कहीं कोई समस्या नहीं है. हालांकि उन्होंने Chief Minister के चेहरे को लेकर कोई जवाब नहीं दिया.
दरअसल, महागठबंधन में Chief Minister चेहरे को लेकर पेंच फंस गया है. राजद जहां अपने नेता तेजस्वी यादव को Chief Minister फेस के रूप में प्रस्तुत कर रहा है, वहीं कांग्रेस अपने पत्ते नहीं खोल रही है.
पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी से इसे लेकर जब सवाल भी किया गया था, तब उन्होंने उसे टाल दिया था. कहा यह भी जा रहा है कि कांग्रेस तेजस्वी यादव के सीएम फेस के नाम पर मुहर नहीं लगाकर दबाव की रणनीति पर आगे बढ़ रही है. कांग्रेस इस बार ऐसी सीटों पर अड़ी हुई है जहां वह मजबूत है.
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के बाद अब तक महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा नहीं हो पाई है. हालांकि सभी दलों में बैठकों का दौर जारी है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा के बाद चुनाव की तारीखें तय की हैं. पहले चरण में बिहार में छह नवंबर को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा. मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी.
–
एमएनपी/एसके