बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी ने मनाया स्थापना दिवस, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने फहराया झंडा

पटना, 6 अप्रैल . भाजपा रविवार को अपना स्थापना दिवस मना रही है. बिहार भाजपा कार्यालय में भी धूमधाम से पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया तथा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को स्मरण करते हुए उनके संस्मरणों को याद किया गया.

पार्टी स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी का झंडा फहराया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दीनदयाल उपाध्याय और भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. स्थापना दिवस के मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय, राज्यसभा सांसद मनन मिश्रा, सांसद रविशंकर प्रसाद, शाहनवाज हुसैन ने दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

इस अवसर पर मिठाइयां भी बांटी गईं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की शुभकामना और बधाई देते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गज नेताओं ने जनसंघ काल से लेकर भाजपा को देश और दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी बनाने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि यह हमारे पूर्वजों ने भारत को आगे बढ़ाने और बिहार को आगे बढ़ाने के लिए किया. राष्ट्रीय विरासत को दुनिया के पटल पर लाने का काम किया. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है. विकसित भारत हमारा सपना है. आने वाले दिनों में दुनिया को रास्ता दिखाने वाले भारत को विकसित बनाने के लिए भाजपा अग्रसर रहेगी.

उन्होंने जोर देकर कहा कि आज भाजपा सशक्त भारत का आधार बन चुकी है. उन्होंने कहा कि आज हम एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने को लेकर अपने पूर्वजों के सपने को साकार करने के रास्ते पर चल पड़े हैं. उन्होंने कहा कि यह स्थापना दिवस हमें संगठन की निष्ठा, सेवा और राष्ट्र निर्माण के संकल्पों को और दृढ़ करता है और आज के दिन हम अपने इन्हीं कर्तव्यों के लिए फिर से संकल्पित होते हैं.

एमएनपी/एएस