संबलपुर, 6 जनवरी . ओडिशा के संबलपुर जिले में भाजपा के दो नेताओं की मौत के बाद सियासत गर्म हो गई है. भाजपा ने दो कार्यकर्ताओं की मौत के पीछे साजिश का आरोप लगाया है.
बुर्ला के निकट काटापाली में सड़क दुर्घटना में भाजपा के दो नेताओं की मौत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और संबलपुर विधायक जय नारायण मिश्रा ने दावा किया है कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या है.
मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी ड्राइवर के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि कथित हत्या के पीछे का मकसद स्पष्ट नहीं है.
मिश्रा ने आरोप लगाया कि ड्राइवर को हत्या की सुपारी दी गई थी, इसी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया हो. घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए पुलिस को इस मामले में गहन जांच करनी चाहिए.
पूर्व भाजपा विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष नौरी नायक ने दुर्घटना पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि परिस्थितियों को देखने के बाद यह विश्वास करना कठिन है कि यह एक दुर्घटना थी. पूरी जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.
दरअसल ओडिशा के संबलपुर जिले में रविवार को एक डंपर ने भाजपा के दो नेताओं के वाहन को टक्कर मार दी. जिसमें उनकी मौत हो गई.
मृतकों की पहचान भाजपा के गोशाला मंडल अध्यक्ष देवेंद्र नायक और पूर्व सरपंच मुरलीधर छुरिया के रूप में हुई है. दोनों पूर्व विधायक नौरी नायक के करीबी सहयोगी थे.
यह घटना बुर्ला थाना क्षेत्र में काटापाली ओवरब्रिज के पास रविवार रात करीब 1.30 बजे हुई. पुलिस ने बताया कि कार में चालक समेत छह लोग सवार थे और वे भुवनेश्वर से करडोला स्थित अपने घर लौट रहे थे. तभी तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से कार को टक्कर मार दी.
–
एकेएस/