पेरिस ओलंपिक मेडल टैली : टॉप पर चीन, भारत 39वें स्थान पर

पेरिस, 1 अगस्त . चीन ने पूल और शूटिंग रेंज में अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए जिमनास्टिक में दो रजत पदक जीते और गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में मेडल टैली में टॉप पर कब्जा किया, जबकि मेजबान फ्रांस ने दूसरा स्थान हासिल किया.

गुरुवार को प्रतियोगिता के छठे दिन से पहले, चीन के नाम 9 स्वर्ण, 7 रजत और 3 कांस्य पदक हैं, जिससे उसके खाते में कुल 19 पदक आए.

मेजबान फ्रांस ने टैली में बढ़त बनाते हुए महिलाओं की ट्रायथलॉन और रग्बी सेवन्स में पदक जीते. जबकि तैराकी, घुड़सवारी और तलवारबाजी में 8 स्वर्ण सहित कुल 26 पदक जीते.

हालांकि, जापान 15 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया, जिसमें 8 स्वर्ण शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलिया 7 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदकों के साथ चौथे स्थान पर है. जबकि ग्रेट ब्रिटेन 17 पदकों के साथ पांचवें स्थान पर है, जिनमें से छह स्वर्ण पदक हैं.

दो कांस्य पदकों के साथ भारत मेडल टैली में 39वें स्थान पर है.

मेडल टैली

टॉप- 5 और भारत:

1. चीन (9 स्वर्ण , 7 रजत और 3 कांस्य); कुल 19

2. फ्रांस (8 स्वर्ण , 10 रजत और 8 कांस्य); कुल 26

3. जापान ( 8 स्वर्ण , 3 रजत और 4 कांस्य); कुल 15

4. ऑस्ट्रेलिया (7 स्वर्ण , 6 रजत और 3 कांस्य); कुल 16

5. ग्रेट ब्रिटेन (6 स्वर्ण , 6 रजत और 5 कांस्य) ; कुल 17

39. भारत (0 स्वर्ण , 0 रजत और 2 कांस्य)

भारत को 1 अगस्त को एक और मेडल मिलने की उम्मीद है. दोपहर 1.00 बजे निशानेबाजी में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इवेंट के फाइनल स्वप्निल कुसाले उतरने वाले हैं. उनके पास देश को तीसरा मेडल दिलाने का मौका है.

1 अगस्त को भारत के मैचों का पूरा शेड्यूल

सुबह 11 बजे: पुरुषों की 20 किलोमीटर की रैपिड वॉक स्पर्धा में अक्षदीप, विकास और परमजीत सिंह भाग लेंगे.

दोपहर 12 बजे से: बैडमिंटन में पुरुष एकल के 16वें राउंड में लक्ष्य सेन का मुकाबला होगा.

दोपहर 12:30 बजे: गोल्फ में पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोकप्ले (पहला राउंड) शुरू होगा, जिसमें शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर हिस्सा लेंगे.

दोपहर 12:50 बजे: महिलाओं की 20 किलोमीटर रेस वॉक फाइनल स्पर्धा में प्रियंका गोस्वामी प्रतिस्पर्धा करेंगी.

दोपहर 1 बजे: निशानेबाजी में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष फाइनल में स्वप्निल कुसाले हिस्सा लेंगे.

दोपहर 1:30 बजे: भारतीय पुरुष हॉकी टीम पूल बी में बेल्जियम के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.

दोपहर 2:30 बजे: महिला मुक्केबाज निखत जरीन का मुकाबला 50 किलोग्राम वर्ग के राउंड ऑफ 16 में होगा.

दोपहर 2:31 बजे: पुरुष तीरंदाज प्रवीण जाधव व्यक्तिगत राउंड ऑफ 32 में अपना दमखम दिखाएंगे.

दोपहर 3:30 बजे: महिला निशानेबाज शिफ्ट कौर समरा और अंजुम मौदगिल 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा की क्वालीफिकेशन राउंड में उतरेंगी.

दोपहर 3:45 बजे: सेलिंग में विष्णु सरवनन पुरुष डिंगी आईएलसीए7 वर्ग की पहली और दूसरी रेस में भाग लेंगे.

शाम 4:30 बजे: बैडमिंटन में पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे.

रात 7:05 बजे: सेलिंग में नेत्रा कुमारन महिला डिंगी आईएलसीए 6 वर्ग की पहली और दूसरी रेस में भाग लेंगी.

रात 10 बजे के बाद: बैडमिंटन में महिला एकल में पीवी सिंधु का राउंड ऑफ 16 मुकाबला होगा

एएमजे/