पेरिस ओलंपिक: भारत और अर्जेंटीना का मैच 1-1 से ड्रॉ, हरमनप्रीत ने अंतिम मिनटों में किया गोल

पेरिस, 29 जुलाई . भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक के अपने दूसरे मैच में अर्जेंटीना की टीम के साथ मैच को 1-1 से बराबरी पर समाप्त किया. मेन्स हॉकी पूल बी के इस इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत ने मैच में 58 मिनट तक पिछड़ रही भारतीय टीम के लिए बराबरी करने वाला गोल किया.

इस मैच में गेंद भारत के कब्जे में अधिक रही और टीम को 10 पेनल्टी भी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम उसे सिर्फ एक बार ही गोल में तब्दील कर पाई. हालांकि, न्यूजीलैंड की टीम भी चार पेनल्टी कॉर्नर पर कोई गोल नहीं कर पाई.

इस मैच में पहला क्वार्टर बिना किसी गोल के समाप्त हुआ. इसके बाद अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में पहला गोल हासिल किया. 30वें मिनट में लुकास मार्टिनेज द्वारा किया गया यह गोल भारत के लिए अप्रत्याशित था, क्योंकि गेंद भारत के गोलकीपर श्रीजेश के काफी करीब से निकलते हुए गोल पोस्ट में गई थी. हालांकि श्रीजेश ने अच्छी कोशिश की, लेकिन वह गोल बचाने से चूक गए.

हरमनप्रीत ने चौथे क्वार्टर में सिर्फ 2 मिनट शेष रहते हुए पेनाल्टी कॉर्नर पर भारत के लिए बहुप्रतीक्षित गोल करके स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया. इस गोल पर अर्जेंटीना ने रेफरल लिया, लेकिन रेफरी ने भारत के पक्ष में फैसला सुनाया.

इस तरह से भारत ने 58 मिनट पीछे रहने के बाद ड्रा खेला. यह भारत और अर्जेंटीना के बीच दूसरा ड्रा मुकाबला था. भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड को पेरिस ओलंपिक के अपने पहले मैच में 3-2 से हराया था. भारतीय हॉकी टीम का अगला मैच 30 जुलाई को आयरलैंड के खिलाफ होगा.

एएस/