पेरिस ओलंपिक : 52 साल बाद भारत ने हॉकी में ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्त, सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी बधाई

नई दिल्ली, 2 अगस्त . भारतीय हॉकी टीम ने शुक्रवार को इतिहास रचते हुए 52 साल में पहली बार ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. पेरिस ओलंपिक के सांतवें दिन भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पूल बी के मैच में 3-2 से हराया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय हॉकी टीम की पेरिस ओलंपिक में इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी जाहिर और बधाई दी.

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया… 52 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया पर विजय प्राप्त की है. सभी खिलाड़ियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई. ये ऐतिहासिक विजय हर भारतीय की है. विजय का यह क्रम ऐसे ही चलता रहे… जय हिंद!”

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भारत की हॉकी में इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”भारत ने 1972 के बाद पहली बार ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. हॉकी टीम को बहुत-बहुत बधाई.”

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने भी भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए लिखा, ”पेरिस ओलंपिक 2024 में मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ पूल बी मैच में 3-2 गोल से जीत हासिल करने पर भारतीय हॉकी टीम को बधाई. आशा है कि टीम आगामी मैचों में भी ओलंपिक में अपनी जीत की लय बरकरार रखेगी.”

भारत की ओर से मैच में हरमनप्रीत सिंह ने दो और अभिषेक ने एक गोल दागे. इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में 1972 में ऑस्ट्रेलिया को हराया था. पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए यह ग्रुप काफी कठिन था, क्योंकि बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया जैसी दो मजबूत टीमों के साथ मुकाबला था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को भारत के लिए बड़ी बाधा माना जा रहा था. इस जीत से अब निश्चित तौर पर भारतीय हॉकी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है.

इस जीत के साथ भारत पूल बी में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर खिसक गया है. बेल्जियम इस पूल में शीर्ष पर है और अर्जेंटीना चौथे स्थान पर है. पेरिस ओलंपिक के पुरुष हॉकी क्वार्टर फाइनल 4 अगस्त से शुरू होंगे.

भारत ने इससे पहले पूल बी में अपने शुरुआती मैच न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर की थी. इसके बाद अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से मैच ड्रा किया था. इसके बाद आयरलैंड को 2-0 से मात दी थी.

एसके/एबीएम