आर्मी व नेवी चीफ को परम विशिष्ट सेवा मेडल

नई दिल्ली, 20 जुलाई . नौसेनाध्यक्ष एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी व थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी समेत 31 सैन्य अधिकारियों को परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 19 जुलाई को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह (दूसरा चरण) के दौरान उन्हें इस पदक से सम्मानित किया. इस अवसर पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे.

इस दौरान सशस्त्र बलों और भारतीय तटरक्षक बल के कर्मियों को 94 विशिष्ट सेवा अलंकरण सम्मान पदक प्रदान किए गए. ये सम्मान असाधारण श्रेणी की विशिष्ट सेवा के लिए कर्मियों को दिए गए हैं. इनमें 31 परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम), 4 उत्तम युद्ध सेवा पदक (यूवाईएसएम), अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) के दो बार और 57 एवीएसएम शामिल हैं.

एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी व जनरल उपेंद्र द्विवेदी के अलावा परम विशिष्ट सेवा मेडल पाने वालों में लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार, लेफ्टिनेंट जनरल जॉनसन पी मैथ्यू, लेफ्टिनेंट जनरल बसंत कुमार, लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार, एयर मार्शल रवि गोपाल किशन कपूर, लेफ्टिनेंट जनरल जगदीश बलिराम चौधरी, लेफ्टिनेंट जनरल समीर गुप्ता, लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल कुलभूषण हनुमंत व सेना के कई सेवानिवृत अधिकारी शामिल हैं.

वहीं ‘उत्तम युद्ध सेवा मेडल’ पाने वालों में लेफ्टिनेंट जनरल वीरेश प्रताप सिंह कौशिक, लेफ्टिनेंट जनरल रश्मि बाली, लेफ्टिनेंट जनरल मनीष मोहन और लेफ्टिनेंट जनरल हरजीत सिंह शामिल हैं. इससे पहले अदम्य साहस व वीरता का परिचय देने वाले सैन्य बलों, अर्धसैनिक बलोें व पुलिस कर्मियों को कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पांच जुलाई, 2024 को राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह (चरण-1) के दौरान 10 कीर्ति चक्र (सात मरणोपरांत) और 26 शौर्य चक्र (सात मरणोपरांत) प्रदान किए थे. यह पुरस्कार सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस कर्मियों को विशिष्ट वीरता, अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति असाधारण प्रदर्शन के लिए प्रदान किये गए.

जीसीबी/