‘मैं बिहार का बेटा और सेवक, नायक बनने की इच्छा नहीं’, तेजस्वी के पोस्टर पर पप्पू यादव का जवाब

Patna, 25 अक्टूबर . पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें ‘नायक’ बनने की कोई इच्छा नहीं है, बल्कि वे बिहार के बेटे और सेवक के रूप में खुश हैं. साथ ही, उन्होंने Prime Minister Narendra Modi और Union Minister चिराग पासवान के बयानों पर भी जवाब दिया.

से बातचीत में पप्पू यादव ने कहा कि मैं बिहार का बेटा हूं, सेवक हूं और बेटा व सेवक ही रहूंगा. मुझे नायक बनने की कोई इच्छा नहीं है. पप्पू यादव का यह बयान Saturday को Patna में राजद कार्यालय के बाहर लगे एक पोस्टर के जवाब में आया है, जिसमें तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ ‘बिहार का नायक’ लिखा था.

Prime Minister Narendra Modi की समस्तीपुर रैली में ‘लालटेन’ के जिक्र पर पप्पू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि क्या पीएम को पता है कि 1985 में India में कंप्यूटर कौन लाया था? राजीव गांधी के नेतृत्व में कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर अमेरिका से लाए गए. राजीव गांधी ने देश में बिजली परियोजनाएं भी शुरू की थीं.

उन्होंने कहा कि आज हमारे बच्चे पूरी दुनिया के लिए रील बना रहे हैं, लेकिन इसमें भाजपा और Government की कोई भूमिका नहीं है. रील के लिए पैसा अमेरिका से आ रहा है, India की इसमें कोई भागीदारी नहीं है. एनडीए और भाजपा सिर्फ़ झूठ और खोखली बयानबाजी फैलाते हैं.

पप्पू यादव ने Union Minister चिराग पासवान के उस social media पोस्ट पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2005 में उनके पिता स्व. रामविलास पासवान ने मुस्लिम Chief Minister बनाने के लिए अपनी पार्टी तक कुर्बान कर दी थी, लेकिन राजद ने तब और अब (2025 में) भी मुस्लिम Chief Minister या उपChief Minister देने से इनकार किया. चिराग ने यह भी कहा था कि बंधुआ वोट बैंक बनकर सम्मान और भागीदारी नहीं मिलेगी.

इस पर पप्पू यादव ने जवाब दिया कि लगता है चिराग पासवान को कुछ पता नहीं है. इस देश में विभिन्न राज्यों में सबसे पहले दलित Chief Minister कांग्रेस ने नियुक्त किए थे. हमारे नेता राहुल गांधी दलितों और अल्पसंख्यकों दोनों को उपChief Minister नियुक्त करेंगे, ताकि समावेशी प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो.

डीकेएम/एएस