पप्पू यादव की जन अधिकारी पार्टी का हुआ कांग्रेस में विलय

नई दिल्ली, 20 मार्च . लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार की राजनीति में एक बड़ी हलचल हुई है. राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया है. कांग्रेस हेडक्वार्टर में उन्होंने कांग्रेस मीडिया के अध्यक्ष पवन खेड़ा समेत अन्य नेताओं की मौजूदगी में इसकी घोषणा की.

अब पप्पू यादव की एंट्री महागठबंधन में हो गई है. पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया है.

इससे पहले जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव मंगलवार रात आरजेडी प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव से राबड़ी आवास में मुलाकात की थी और अपनी इच्छा बताई थी.

खबर है कि लालू यादव ने पप्पू यादव को कहा था कि कांग्रेस के साथ चले जाइये, और पूर्णिया से चुनाव लड़िए.

माना जा रहा है कि लालू यादव के कहने पर ही पप्पू यादव ने अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करा दिया है.

इस विलय पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि जन अधिकार पार्टी और पप्पू यादव किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. पप्पू यादव एक कद्दावर नेता हैं. वे आज कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व, नीतियों और दिशा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. वे ‘जन अधिकार पार्टी’ का भी कांग्रेस में विलय कर रहे हैं. ये विलय साधारण नहीं है, बल्कि ऐतिहासिक है.

बिहार के कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने पप्पू यादव की पार्टी का कांग्रेस में विलय कराया. पप्पू यादव के साथ उनके बेटे सार्थक यादव भी मौजूद रहे. सार्थक रंजन रणजी खेलते हैं.

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पप्पू यादव ने कहा, “बिहार में क्षेत्रीय पार्टी सत्ता में रही और नहीं भी. एक संघर्ष की बड़ी लंबी फेहरिस्त है, न्याय की और सेवा की. सेवा, न्याय और संघर्ष के लिए हमारी पार्टी जानी जाती है. मेरी विचारधारा कांग्रेस की विचारधारा के साथ रही. यह मजबूत ऊर्जा देती रही. हमारी राजनीति सेक्युलर है. हर परिस्थिति में दूसरे के विचारों का सम्मान का हमारा इतिहास रहा है.”

पप्पू यादव ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि सीबीआई-ईडी के जरिए कोई 400 का आंकड़ा पार कर जाए, लेकिन हिन्दुस्तान राहुल जी के साथ है. ओबीसी के प्रति जो कमिटमेंट राहुल गांधी का है, मैं एक साधारण गिलहरी की तरह रहना चाहता हूं. आज जन अधिकार पार्टी संघर्ष, सेवा में सबसे ऊपर हैं. मैंने कांग्रेस की मर्यादा का पालन करना बचपन में सीखा. ऊंट बैठ जाए तो गदहा से ऊंचा रहता है. समय बताएगा वे लोग कितने अंक का आंकड़ा पार करेंगे.

पप्पू यादव ने कहा कि लालू प्रसाद ने मुझे दिल से कभी नहीं निकाला. तेजस्वी जी से भी मुलाकात हुई. हम 2024 और 2025 दोनों जीतेंगे. प्रियंका गांधी ने काफी मजबूत के साथ हिम्मत दी है और कहा जस्ट ज्वाइन कांग्रेस. मैं बिहार में कांग्रेस के लिए मजबूती से संघर्ष करूंगा और पूरी तन्मयता के साथ काम करूंगा. मैं अपनी पार्टी का कांग्रेस के साथ मर्ज करता हूं.

पीकेटी/