पप्पू यादव ने कश्मीरियों का जताया आभार तो धर्मेंद्र यादव बोले- देश की सेना ने जीता यह युद्ध

New Delhi, 29 जुलाई . Lok Sabha में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चल रही है. इसी क्रम में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने संसद में अपने-अपने विचार रखे.

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने Lok Sabha में बोलते हुए कहा कि मेरा प्रश्न हमारे वीर सशस्त्र बलों के बारे में है, जिन्होंने असाधारण वीरता का परिचय दिया, भले ही हमारी नीतियों ने उनके साहस को पूरी तरह से स्वीकार न किया हो. हमने इस देश के 26 शहीदों को खोया है, और मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

उन्होंने कहा कि मैं कश्मीर के लोगों के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमेशा स्वतंत्र India के लिए हर मोर्चे पर अपना बलिदान दिया है. चीन पर क्यों नहीं बात कर रहे हैं? आर्टिकल 370 हटने के बाद आतंकवादी हमले बढ़े.

पप्पू यादव ने कहा कि India की संस्कृति पर क्यों हमला करते हैं, India की जो संप्रभु संस्कृति है. हर चीज का Politicalरण करना गलत है. मैं इसे उचित नहीं समझता हूं. खेल, संगीत और रिश्तों के मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए.

Samajwadi Party के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने रक्षा मंत्री के रूप में सेना के लिए काफी काम किया था. उन्होंने कहा था कि जब-जब सेना ने लड़ाई लड़ी, तब-तब देश कभी नहीं हारा. जब देश को वार्ता की जरूरत पड़ी तो देश हारा. पहलगाम के बाद देशवासियों ने सेना और Prime Minister के साथ रहने का फैसला किया. अमेरिकी President ने दावा किया कि हमने व्यापार के दबाव में सीजफायर करा दिया. अगर पीएम मोदी घोषणा करते तो कोई दिक्कत नहीं थी. यूएस President ने 26 बार सीजफायर की बात कही है. Government की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के दावे का जवाब नहीं दिया गया.

उन्होंने कहा कि Government ट्रंप के बयान की निंदा क्यों नहीं कर रही है? पहलगाम हमले के बाद से विपक्ष Government के साथ खड़ा था. देश की सेना ने यह युद्ध जीता है. 140 करोड़ लोगों ने जीता है. किसी को यह कहने का अधिकार नहीं है कि India का समझौता हमने कराया.

डीकेपी/एबीएम