Tuesday , 21 March 2023

पेपरलीक्स:4 राज्यों में 5 साल में 18 पेपर लीक, सवा करोड़ युवा संकट में, 2017-22 के बीच राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी व बिहार का हाल

एक्शन; 400 गिरफ्तारियां हुईं, सजा किसी को नहीं, 90% जमानत पर. - Dainik Bhaskar

एक अदद सरकारी नौकरी की ख्वाहिश में देश के करोड़ों युवा कई-कई साल जी-तोड़ मेहनत करते हैं. और इस तपस्या के बदले उन्हें मिलता है- पेपर लीक का दंश. देश में शायद ही कोई राज्य बचा हो, जहां कभी कोई पेपर न लीक हुआ हो. सिर्फ 4 राज्यों के ही आंकड़े देख लें तो तस्वीर डराने वाली है. राजस्थान, यूपी, बिहार और मप्र में 5 साल के अंदर (2017 से 2022 के बीच) सरकारी भर्ती परीक्षाओं के 18 पेपर लीक हो चुके हैं. इनमें करीब सवा करोड़ अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लग चुका है. ताज्जुब की बात यह है कि इन मामलों में 400 से ज्यादा गिरफ्तारियां जरूर हो चुकी हैं. मगर इनमें से करीब 90% जमानत पर बाहर चल रहे हैं. कई पेपर लीक सरगना अब भी फरार हैं.

4 राज्यों में 10 लाख पद खाली, राजस्थान में बेरोजगारी दर 28%
एक तरफ करोड़ों युवा पेपर लीक के दंश से नौकरी के लिए तरस रहे हैं, वहीं, यूपी, बिहार, मप्र और राजस्थान में ही 10 लाख के करीब सरकारी पद खाली पड़े हैं. इनमें भी बिहार में सर्वाधिक 3.50 लाख, यूपी में 3.25 लाख, राजस्थान में 1.75 लाख और मप्र में 1.5 लाख पद रिक्त हैं. राजस्थान में तो बेरोजगारी दर भी 28% से ऊपर है.

भरती की परीक्षा… राजस्थान में सर्वाधिक 8 पेपर लीक, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 51 लाख अभ्यर्थी प्रभावित हुए
2017 से 2022 के बीच यानी 5 साल के दौरान राजस्थान में सबसे ज्यादा 8 पेपर लीक हुए हैं. वहीं, अभ्यर्थियों की संख्या देखें तो पेपर लीक से यूपी में सर्वाधिक 51 लाख अभ्यर्थियों पर असर पड़ा है…

18 भर्ती परीक्षाएं लीक का शिकार बनीं
राजस्थान

  • कांस्टेबल भर्ती 2018
  • लाइब्रेरियन भर्ती 18
  • जेईएन सिविल डिग्रीधारी भर्ती 18
  • रीट लेवल 2 परीक्षा 21
  • कांस्टेबल भर्ती 22
  • वनरक्षक भर्ती परीक्षा 20
  • वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022

यूपी

  • दरोगा भर्ती 2017
  • यूपीटीईटी 21
  • ट्यूबवेल ऑपरेटर-18
  • यूपीपीसीएल 18
  • सबऑर्डिनेट 2018

बिहार

  • बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 2017
  • बिहार कर्मचारी चयन आयोग की इंटर स्तरीय परीक्षा 2017
  • 67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2022

मध्यप्रदेश

  • नर्स भर्ती परीक्षा 2023 और
  • प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022
  • ये 3 सबसे बड़ी परीक्षाएं; यूपी टीईटी (21 लाख अभ्यर्थी), रीट लेवल-2 (12.67 लाख) व कांस्टेबल भर्ती, राजस्थान (12 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.)

राज्य परीक्षाएं पेपर लीक अभ्यर्थी*
राजस्थान 183 8 36 लाख
यूपी 06 5 51 लाख
बिहार 53+ 3 15 लाख
मध्यप्रदेश 28 2 20 लाख

* सिर्फ उन अभ्यर्थियों की संख्या जिनके पेपर लीक हुए.
{कई परीक्षाओं में पेपर लीक का दावा हुआ, सरकार ने माना नहीं. वे शामिल नहीं.

5 बड़े सरगना; 4 जेल में और एक फरार
भजनलाल बिश्नोई और रामकृपाल मीणा; रीट लेवल 2 पेपर लीक के मास्टरमाइंड गिरफ्तार. रामकृपाल ने शिक्षा संकुल के स्ट्रांगरूम से पेपर लीक कर भजनलाल को दिया था. उसने अभ्यर्थियों को बेचा था.
भूपेन्द्र सारण; राजस्थान में 2022 में सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार हो चुका है. सुरेश राणा फरार.
सैयद सादिक; उत्तराखंड एसएसएससी पेपर लीक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार.
ये भी चला रहे रैकेट; बिहार के माफिया कई राज्यों में पेपर लीक का रैकेट चला रहे हैं. इनमें भास्कर चौधरी, अतुल वत्स, उज्ज्वल कश्यप, बिजेंद्र गुप्ता, अखिलेश मास्टर हैं.
यूपी में शिक्षा माफिया अमित सिंह को हाल में लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है.

Check Also

नाबालिग से 19 वर्षीय युवक ने किया दुष्कर्म:क्रेडिट कार्ड के ऑफिस में काम करने जाती थी नाबालिग,भरतपुर निवासी विष्णु के खिलाफ मामला दर्ज

झोटवाड़ा थाना पुलिस ने एक पिता की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ नाबालिक बेटी …