
उदयपुर. वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को बस में बिठाकर उनसे पेपर सॉल्व कराने के मामले में रिमांड पर चल रहे इनामी बदमाश भूपेंद्र सारण को रिमांड अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपने साथी सुरेश ढाका के साथ मिलकर प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले मूल अभ्यर्थियों से राशि ली और उनके स्थान पर बड़ी संख्या में डमी अभ्यर्थियों को परीक्षा में बिठाया. इनामी बदमाश सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई में कमजोर अभ्यर्थियों को तलाशते, फिर इनसे रुपए लेकर उनकी जगह डमी अभ्यर्थियों को बिठाते.
प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार: एकलिंगपुरा के सरकारी स्कूल में पकड़े गए डमी अभ्यर्थी मामले में पुलिस ने रीड़िया धोरा जालौर निवासी सुरेश पुत्र जगदीश विश्नोई को प्रोडक्शन वारंट के जरिये गिरफ्तार किया. उससे की गई पूछताछ के बाद आरोपी भूपेंद्र को भी गिरफ्तार कर उसे 17 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौंपा था. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भूपेंद्र और सुरेश ढाका प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी हासिल करते और जहां भी कमजोर अभ्यर्थी सामने आता, उससे संपर्क कर गैंग की तरह काम करते. उसे परीक्षा में उत्तीर्ण कराने का झांसा देकर उसकी जगह डमी अभ्यर्थी को बिठाते थे.