पंत और गिल क्रीज पर, तीसरे दिन लंच तक भारत का मजबूत स्कोर: 205/3

21 सितंबर . टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच चेपॉक में एक रोमांचक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बीते दो दिन गेंदबाजों को खूब मदद और विकेट की झड़ी देखने को मिली लेकिन कुछ भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली. तीसरे दिन लंच तक भारत ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 205 रन बना लिए हैं. मेजबान टीम ने 432 रनों की बढ़त बना ली है.

तीसरे दिन का पहला सत्र भारत के लिए एक और शानदार सत्र रहा, क्योंकि गिल (नाबाद 86) और पंत (नाबाद 82) ने बांग्लादेश के गेंदबाजी आक्रमण को बैकफुट पर धकेल दिया.

गिल और पंत दोनों ही क्रीज पर अपने पैर जमा चुके हैं और आसानी से स्ट्राइक रोटेट कर रहे हैं. एकमात्र मौका जरूर बांग्लादेश को मिला, हालांकि शांतो ने भारत की दूसरी पारी के 49वें ओवर की आखिरी बॉल पर पंत का कैच छोड़ दिया और उन्हें जीवनदान दिया.

पंत और गिल लंबी पारी खेलने के इरादे से पिच पर डटे हुए हैं जिससे स्कोरिंग रेट में थोड़ी गिरावट आई. लेकिन पंत ने मेहदी हसन की गेंद पर सीधे चौका लगाकर 46 गेंदों के बाउंड्री के सूखे को खत्म किया.

पंत ने मेहदी की गेंद पर लगातार शॉट लगाए. इस बार उन्होंने एक हाथ से छक्का जड़ा और फिर अपने कमबैक टेस्ट मैच में अर्धशतक पूरा किया. यह 638 दिनों के बाद था जब पंत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाया.

इसके बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों को कोई राहत नहीं मिली, क्योंकि गिल ने अपने डाउन द ग्राउंड और पुल शॉट्स से चमक बिखेरी, जबकि पंत अपने लोफ्ट, रिवर्स-स्वीप, बैकफुट पंच और अन्य कई शॉट्स से गेंदबाजों को परेशान करते नजर आए. मैच में एक समय ऐसा आया जब दोनों ही बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने में जुट गए.

72 रन पर शांतो द्वारा कैच छोड़े जाने के बाद पंत ने स्वीप शॉट लगाया और लॉन्ग-ऑफ पर दो चौके लगाकर मैच को लंच तक बांग्लादेश की पहुंच से दूर कर दिया.

एएमजे/आरआर