नई दिल्ली, 24 अप्रैल . आईपीएल 2024 के 40वें मैच में यहां और गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने अक्षर पटेल (66 रन) और ऋषभ पंत (88 रन) की दमदार पारी के बदौलत चार विकेट गंवाकर 224 रन का स्कोर खड़ा किया.
दिल्ली के लिए आज नई ओपनिंग जोड़ी मैदान पर आई. इस मैच डेविड वॉर्नर नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह पृथ्वी शॉ के साथ ओपन करने हैदराबाद के खिलाफ तूफानी बल्लेबाज़ी करने वाले फ्रेजर-मैगर्क उतरे.
पृथ्वी शॉ ने चौके के साथ टीम का खाता खोला. वहीं, आजमतुल्लाह के ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने जैक फ्रेजर-मैगर्क का कैच भी छोड़ा, लेकिन फ्रेजर इस मौके को भुनाने में सफल नहीं हुए.
चौथे ओवर में दिल्ली ने पहला विकेट गंवाया. संदीप वॉरियर ने ओवर की दूसरी बॉल पर जैक फ्रेजर-मैगर्क (23 रन) को नूर अहमद के हाथों कैच कराया. इस झटके से दिल्ली बाहर भी नहीं आई थी कि पांचवीं बॉल पर वॉरियर ने पृथ्वी शॉ (11रन) को भी नूर अहमद के हाथों कैच कराया. इस ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 36/2 रहा. इतना ही नहीं साई होप (पांच रन) के रूप में दिल्ली को तीसरा झटका भी जल्द लगा.
हालांकि, इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के बीच हुई पार्टनरशिप ने दिल्ली को राहत दी. इन दोनों बल्लेबाज़ों ने न केवल टीम को मुश्किलों से निकाला बल्कि गुजरात के लिए एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
ऋषभ पंत ने 43 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेली. इस दौरान आठ छक्के और पांच चौके जमाए. अक्षर ने 43 गेंदों पर चार छक्के और पांच चौके जड़ते हुए 66 रन बनाए.
पंत और अक्षर की पारियों के बाद आखिरी ओवरों में ट्रिस्टन स्टब्स ने डीसी के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई. उन्होंने सात गेंदों पर विस्फोटक अंदाज में नाबाद 26 रन जड़े.
गुजरात के लिए सबसे सफल गेंदबाज पेसर संदीप वॉरियर रहे, जिनके खाते में तीन विकेट आए. स्पिनर नूर अहमद ने एक विकेट लिया.
—
एएमजे/एकेजे