मुंबई, 16 जुलाई . मशहूर एक्टर पंकित ठक्कर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मोह माया’ को लेकर चर्चा में हैं. वह इस फिल्म के जरिए डिजिटल दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं और इसे एक खास अवसर के रूप में देखते हैं.
पंकित ने कहा, ”मैं डायरेक्टर अंकुश भट्ट की फिल्म ‘मोह माया’ में काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं. इसमें मेरा किरदार चुनौतीपूर्ण है. यह एक लीड रोल है और मैं इस फिल्म को एक खास अवसर के रूप में देखता हूं.”
अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात करते हुए, पंकित ने कहा कि उनका मानना है कि अलग-अलग किरदार और शैली निभाने से उनका काम रोमांचक और चुनौतीपूर्ण बना रहता है.
उन्होंने कहा, ”मुझे नए किरदार तलाशना और उनकी कहानियों को पेश करना पसंद है. मुझे लगता है कि यह किरदार की प्रेरणाओं और बैकस्टोरी को समझने के बारे में है.”
”मैं उनकी भावनाओं और अनुभवों से जुड़ने की कोशिश करता हूं और फिर उसे स्क्रीन पर निभाता हूं. इससे मुझे अपने किरदारों में पूरी तरह से ढलने और उन्हें अनोखा और यादगार बनाने में मदद मिलती है.”
सफलता मंत्र के बारे में पंकित ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी प्रोफेशनलिज्म और कोलैबोरेट स्पिरिट मेरी सफलता का मंत्र है. मैं समय का पाबंद होने, हमेशा तैयार रहने और सम्मानजनक होने में यकीन करता हूं. मुझे निर्देशकों और लेखकों के साथ काम करना पसंद है, ताकि उनके विजन को जीवन में लाया जा सके.”
“मुझे वही पसंद है जो मैं करता हूं! मैं हमेशा एक एक्टर के रूप में आगे बढ़ने और सीखने के तरीकों की तलाश में रहता हूं. मैं हर दिन वह करने का अवसर पाकर आभारी हूं जो मुझे पसंद है.”
पंकित ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में एकता कपूर की फैमिली ड्रामा ‘कभी सौतन कभी सहेली’ से की. इसमें उन्होंने हर्ष का किरदार निभाया. पंकित ने 2005 में शो ‘स्पेशल स्क्वॉड’ में अजय देसाई की भूमिका निभाई और एक्शन करते नजर आए. 2007 में वह मेडिकल ड्रामा ‘दिल मिल गए’ में डॉ. अतुल जोशी के किरदार में नजर आए.
वह ‘किस दिन मेरा ब्याह होगा’ में ट्रिपल रोल में दिखाई दिए. 2016 में सिटकॉम ‘बहू हमारी रजनी कांत’ में उन्हें ध्यान कांत के रोल में देखा गया.
पंकित को अब से पहले टीवी शो ‘बरसातें- मौसम प्यार का’ में देखा गया था.
–
पीके/