सीएम फडणवीस से सराहना पाकर गदगद हुए पंकज त्रिपाठी, कहा- ये मेरे लिए सपने की तरह

Mumbai , 8 अक्टूबर . Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस से तारीफ पाकर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता Actor पंकज त्रिपाठी काफी खुश हैं. उन्होंने से बात करते हुए इसे एक सपने की तरह बताया और कहा कि यह उनके लिए एक प्रेरणा देने वाला पल है.

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू में सीएम फडणवीस ने खुलासा किया कि वह पंकज त्रिपाठी के बड़े प्रशंसक हैं और उन्होंने वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के सभी सीजन देखे हैं. यही नहीं, उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने यह शो उल्टे क्रम में देखे, यानी सबसे लास्ट सीजन से शुरू किया और पहले तक पहुंचे. यह सुनकर पंकज त्रिपाठी के चेहरे पर मुस्कान आ गई और उन्होंने इसे एक दिल छू लेने वाला पल बताया.

को दिए इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने कहा, ”जब कोई इतना बड़ा नेता, जो जनता की सेवा में हमेशा व्यस्त रहता है, लेकिन मेरे काम को समय देकर देखता है, तो यह न सिर्फ खुशी देता है बल्कि एक कलाकार के तौर पर मुझे प्रेरित भी करता है. यह पल मेरे लिए सम्मान और विनम्रता से भरा है. एक Actor के रूप में मैं हमेशा यही चाहता हूं कि मेरा काम हर वर्ग के लोगों तक पहुंचे. जब कोई इतना जिम्मेदार और सम्मानित व्यक्ति मेरी तारीफ करता है, तो मुझे ऐसा महसूस होता है कि मेरी मेहनत रंग ला रही है.”

पंकज ने से साझा करते हुए बताया कि जब एक इवेंट के दौरान फडणवीस ने उनसे व्यक्तिगत रूप से उनके काम की तारीफ की, तो वह थोड़े हैरान रह गए लेकिन साथ ही उन्हें खुशी और गर्व भी महसूस हुआ. उन्होंने कहा कि Chief Minister के शब्दों ने उन्हें याद दिलाया कि कला की कोई सीमा नहीं होती और यह हर दिल तक पहुंच सकती है, चाहे कोई किसी भी क्षेत्र से क्यों न हो.

‘क्रिमिनल जस्टिस’ पंकज त्रिपाठी के करियर के अहम प्रोजेक्ट्स में से एक है. यह वेब सीरीज अपराध और कानून के जटिल पहलुओं को दर्शाती है. इसका पहला सीजन ब्रिटिश सीरीज पर आधारित था और दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया. दूसरा सीजन ‘बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स’ 2020 में आया, जबकि तीसरा सीजन ‘अधूरा सच’ अगस्त 2022 में रिलीज हुआ. इस सीजन की कहानी एक युवा सेलिब्रिटी की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है. मई 2025 में इसका चौथा सीजन ‘अ फैमिली मैटर’ रिलीज हुआ. यह दर्शकों के बीच काफी चर्चाओं में रही.

पंकज त्रिपाठी ने से बात करते हुए आखिर में कहा कि वह फडणवीस के आभारी हैं, जिन्होंने उनके काम को सराहा और अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर उन्हें यह सम्मान दिया. उन्होंने कहा कि यह अनुभव उन्हें हमेशा याद रहेगा और यह उन्हें आगे भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता रहेगा.

पीके/एएस