दिल्लीवालों के दांत स्वच्छ, मजबूत और स्वस्थ रहें : पंकज सिंह

नई दिल्ली, 20 मार्च . वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे के मौके पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने हेल्थकेयर की योजनाएं साझा कीं. उन्होंने से बातचीत में कहा कि दिल्ली में डेंटल हाइजीन की समस्या बड़ी है. इसे दूर करने के लिए आज से छह मोबाइल डेंटल वैन शुरू की जा रही हैं और अगले कुछ दिनों में दस और वैन शुरू होंगी.

पंकज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य अगले सौ दिनों में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करना है.

उन्होंने वादा किया, “सौ दिन बाद आपको दिल्ली में स्वास्थ्य के मामले में सुधार दिखेगा. हर अस्पताल अपनी जिम्मेदारी निभाएगा, हर डॉक्टर अपने काम के लिए प्रतिबद्ध रहेगा और हर जरूरी चीज उपलब्ध होगी.”

उन्होंने बताया कि एलोपैथी, आयुर्वेद और होम्योपैथी तीनों तरह की चिकित्सा पद्धतियां मिलकर काम करेंगी. उनका कहना है कि दिल्ली को स्वस्थ बनाने के लिए कई अच्छे काम शुरू हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड काल में हुए भ्रष्टाचार पर भी बात की. उन्होंने कहा, “कोविड के दौरान दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार हुआ था.”

उन्होंने कहा कि सात सौ करोड़ रुपये आए थे, लेकिन बेड, ऑक्सीजन और अन्य चीजों के लिए पैसा कहां गया, इसका पता नहीं चला.

उन्होंने कहा, “वे शीशमहल बनाने में लगे थे, लेकिन अब हम उससे आगे बढ़ गए हैं. दोषियों पर कार्रवाई होगी.”

मोहल्ला क्लीनिक में भ्रष्टाचार के सवाल पर पंकज ने कहा, “हां, सबूत हैं. जांच चल रही है. जब तक जांच पूरी नहीं होती, मैं कुछ नहीं कह सकता.”

सत्येंद्र जैन के कामकाज पर टिप्पणी करने से बचते हुए उन्होंने कहा, “दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहाल हो गई थी. मैं दूसरों के बारे में नहीं, अपने काम के बारे में बात करना पसंद करता हूं.”

पंकज सिंह ने कहा कि वह और उनकी पार्टी प्रधानमंत्री के वादों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं. दिल्ली के अस्पतालों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के कथित सिंडिकेट पर उन्होंने कहा, “कई चीजों की जांच चल रही है. अभी टिप्पणी नहीं कर सकता.”

एसएचके/केआर