दलितों का अपमान करना राजद और कांग्रेस का नैतिक अधिकार है : पंकज मिश्रा

New Delhi, 15 जून . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया और बिहार के पूर्व Chief Minister लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन से संबंधित एक वायरल वीडियो पर भाजपा की ओर से इसे बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान बताए जाने पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक पंकज मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि दलितों का अपमान करना राजद और कांग्रेस का नैतिक अधिकार है.

जदयू के विधायक ने Sunday को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर, जिन्हें हम भगवान की तरह पूजते हैं. हमारी पार्टी भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने का काम करती है. नीतीश कुमार जैसे नेताओं सहित एनडीए बाबा साहेब अंबेडकर को एक दिव्य व्यक्ति मानती है. लेकिन, जिस तरह से उनकी तस्वीर उनके (लालू यादव) पैरों के पास टेबल पर रखी गई, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. लालू प्रसाद यादव को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने भीमराव अंबेडकर का अपमान किया.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को भी अपना रुख साफ करना चाहिए. संविधान की कॉपी लेकर तो इनके नेता बहुत घूमते हैं. जब, संविधान के निर्माता के सम्मान की बात आती है तो इंडी अलायंस में शामिल दल राजद के मुखिया अपमान करते हैं. हमारे नेता नीतीश कुमार ने भीमराव अंबेडकर की पूजा करने का काम किया है. लालू प्रसाद यादव ने जिस तरह से भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है. हमारा एनडीए गठबंधन इसका विरोध करता है, निंदा करता है, ऐसे नेताओं को जेल में बंद किया जाना चाहिए.

लालू प्रसाद के जिस वीडियो पर भाजपा और जदयू हमलावर हैं, उसे राजद नेता तेजस्वी यादव ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठा प्रचार कर रही है. तेजस्वी यादव ने पटना में मीडिया से कहा, “भाजपा बड़का झूठा पार्टी है और इन लोगों को बाबा साहेब के संविधान से कोई मतलब नहीं है. लालू यादव ने पूरे बिहार में बाबा साहेब अंबेडकर की अनगिनत मूर्तियां स्थापित की हैं. हम अंबेडकर की विचारधारा का पालन करते हैं और भाजपा झूठा प्रचार कर रही है.”

उन्होंने कहा, “किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद भी लालू प्रसाद यादव 78 साल की उम्र में 10-10 घंटे काम करते हैं. उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है, लेकिन इन लोगों को झूठा आरोप लगाते हुए शर्म नहीं आ रही है.”

डीकेएम/एबीएम