Bhopal , 8 अगस्त . मध्य प्रदेश की राजधानी Bhopal के करीब स्थित कुबेरेश्वर धाम में आयोजित कांवड़ यात्रा के दौरान तीन दिन में हुई सात लोगों की मौत पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि वहां होने वाले हादसों के प्रति पंडित प्रदीप मिश्रा को भी गंभीर होना चाहिए.
बता दें कि इंदौर-Bhopal मार्ग पर सीहोर जिले में कुबेरेश्वर धाम स्थित है और इसके प्रमुख पं प्रदीप मिश्रा हैं. यहां पिछले दिनों कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं में से सात की मौत हो गई. इसे आयोजन के दौरान अच्छी व्यवस्थाएं न होने से जोड़कर देखा जा रहा है.
अब इस मामले पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि वे संत-महंत हैं, उनके लिए हम क्या बोलें, उन्हें खुद ही इस पर विचार करते हुए गंभीर होना चाहिए, क्योंकि वहां अक्सर ऐसा हो रहा है. उन्हें लोगों की तकलीफ आदि को समझना चाहिए. इस तरह के हादसे वहां दो-तीन बार हो चुके हैं.
उन्होंने कुबेरेश्वर धाम के प्रमुख पं प्रदीप मिश्रा को सलाह दी है कि वे भी इस मामले में गंभीर हों. राज्य के कई हिंदू संगठनों के रक्षा बंधन के त्योहार में मुस्लिम युवकों को राखी नहीं बांधने की अपील पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा, “इनके कहने से कुछ नहीं होता, मैं भी राखी बंधवाऊंगा और हमारे तमाम लोग राखी बांधेंगे. हम अपनी कलाई पर राखी बंधवाएंगे. ये नफरती लोग हैं, इनका काम नफरत फैलाना है. हमारी जो संस्कृति है उसे सभी मिलकर मनाते हैं. रक्षाबंधन के दिन आप देखेंगे कि उनकी बहनें मिलकर इन्हें जवाब देंगी.”
पिछले दिनों कुबेरेश्वर धाम की कांवड़ यात्रा के दौरान एक तरफ जहां सात लोगों की जान गई थी, वहीं इंदौर-Bhopal मार्ग पर आवागमन भी बुरी तरह प्रभावित रहा. इसके चलते आम जनजीवन पर असर रहा. कई घंटों तक आवागमन ठप रहा. इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
एसएनपी/डीएससी