पंडित जवाहरलाल नेहरू ने देश को एक नई दिशा दी : राहुल गांधी

New Delhi, 14 नवंबर . कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने India के प्रथम Prime Minister पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा कि उन्होंने देश को एक नई दिशा दी.

राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “India के प्रथम Prime Minister पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपने दूरदर्शी और निडर नेतृत्व से स्वतंत्र India में संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों की नींव रखी और देश को एक नई दिशा प्रदान की. उनके आदर्श और मूल्य आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं. ‘हिंद के जवाहर’ को जयंती पर सादर नमन.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पोस्ट में लिखा, “पंडित जवाहरलाल नेहरू की विरासत एक शाश्वत प्रकाश स्तंभ की तरह है, जो India के विचार और उनके द्वारा पोषित मूल्यों-स्वतंत्रता, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और वैज्ञानिक सोच-को प्रकाशित करती है. उनकी दूरदर्शिता हमारी अंतरात्मा को प्रेरित करती है और हमारे सामूहिक कार्यों को आकार देती है. India के प्रथम Prime Minister, एक ऐसे नेता को श्रद्धांजलि, जिन्होंने सत्य, एकता और शांति को गहराई से संजोया. हमारे देश के भविष्य के लिए बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.”

कांग्रेस पार्टी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि. आधुनिक India के दूरदर्शी निर्माता, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और वैज्ञानिक सोच के उनके आदर्श आज भी राष्ट्र को विकास और तकनीकी प्रगति की ओर अग्रसर कर रहे हैं. उनकी विरासत हमारे लिए मार्गदर्शक बनी हुई है.”

Rajasthan के पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत ने एक्स पोस्ट में लिखा, “बाल दिवस के उपलक्ष्य में सभी बच्चों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. देश का भविष्य आप के ऊपर निर्भर है. आप सभी के अच्छे स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. काबिल बनें एवं देश का नाम रोशन करें.”

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “पहले आधुनिक India का ख़्वाब देखना और फिर उसे लोकतांत्रिक सांचे में ढालकर हकीकत में बदल देने वाली शख़्सियत, देश के सबसे बड़े प्रगतिशील नेता पंडित जवाहर लाल नेहरू को यौमे पैदाइश पर ख़िराज-ए-अक़ीदत.”

डीकेएम/एएस