रायपुर, 25 सितंबर . पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय Thursday को भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने परिसर में स्थापित मां दुर्गा की मूर्ति की पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने भाजपा के दिवंगत दिग्गज नेताओं, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया.
Chief Minister ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंत्योदय सिद्धांत के जरिए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास पर जोर दिया.
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य Government गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है. हम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दिखाए मार्ग पर चलते हुए, उनके आदर्शों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
सीएम साय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष, महान विचारक और समाज सुधारक पं. दीनदयाल उपाध्याय को हम श्रद्धाजंलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने अंत्योदय और एकात्म मानववाद के सिद्धांतों के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की प्रेरणा पहुंचाई. उनका जीवन और दर्शन आज भी हमें सशक्त, समावेशी और सर्वजन हितैषी समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करता है.
उन्होंने आगे पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे भी गरीबों के लिए काम कर रहे हैं और राज्य की Government भी लगातार गरीबों के हक के लिए काम कर रही है.
पीएम मोदी के मेक इन इंडिया अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि India को वैश्विक विनिर्माण शक्ति बनाने के लिए Prime Minister Narendra Modi ने 11 वर्ष पूर्व ‘मेक इन इंडिया’ जैसे दूरदर्शी अभियान की शुरुआत की थी. आज यह अभियान अपने सफलतम 11 वर्ष पूर्ण करते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति दे रहा है और विकसित India के निर्माण में मजबूत नींव बन रहा है. पीएम मोदी की दूरदर्शी नीतियों के कारण देश आज वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित हुआ है और आयात पर निर्भरता खत्म करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स, फ़ार्मा, रक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में वैश्विक नेतृत्व कर रहा है.
इस पहल से उद्योगों को प्रोत्साहन मिला है, और देश में निर्मित वस्तुओं का निर्यात बढ़ा है. साथ ही, यह पहल निवेश बढ़ाने, रोजगार सृजन और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देकर देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. इस पहल को GST रिफॉर्म और स्वदेश अभियान से नई शक्ति मिल रही है. आत्मनिर्भर और विकसित India की परिकल्पना को आकार देने वाले इस दूरदर्शी अभियान के लिए पीएम मोदी का तहे दिल से आभार.
–
डीकेएम/जीकेटी