स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना सपने साकार होने जैसा, पंचायत प्रतिनिधियों ने जाहिर की खुशी

New Delhi, 14 अगस्‍त . 15 अगस्त को पंचायत प्रतिनिधि लाल किले में आयोजित 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे. इस समारोह में देश के अलग-अलग हिस्सों से शामिल होने आए पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा करते हुए अपने गांव में हो रहे विकास के कामों को बताया.

कर्नाटक से इस समारोह में हिस्सा लेने आईं उषा ने कहा कि मैं दक्षिण कन्नड़ के उजरे ग्राम पंचायत से आई हूं. 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में आना हम लोगों का सपना था, वो आज साकार हुआ है. हमारा गांव बहुत अच्छा ग्राम पंचायत है और वहां विकास के सारे काम हुए हैं. सरकार की जितनी योजनाएं हैं, उनका लाभ आम जनता को मिले, हमने इसके लिए तमाम प्रयास किए हैं. आत्मनिर्भर भारत के सपने को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं और इसमें हम सभी लोगों का योगदान अहम है. मैं एक महिला सरपंच हूं और हमारी कोशिश गांव में विकास के कामों को ज्यादा से ज्यादा कराने की है. यहां बुलाने के लिए हम पीएम मोदी का आभार जताते हैं.

कर्नाटक के बेलगाम जिले के नंदगढ़ के सरपंच यल्लप्पा एस. गुरव ने कहा कि मुझे पहले कभी किसी ने स्वतंत्रता दिवस के लिए आमंत्रित नहीं किया था, लेकिन प्रधानमंत्री ने मुझे आमंत्रित किया है, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. मैं देश भर के सरपंचों को अतिथि के रूप में आमंत्रित करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं. केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, उन योजनाओं को लागू करने का मैं काम कर रहा हूं. पीएम मोदी देश को आगे बढ़ाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं. देश से लेकर गांव की इस विकास यात्रा में जितना सहयोग हम लोगों से हो सकेगा, हम करेंगे.

वहीं, असम के कामरूप जिले के धीरज महंत ने कहा कि 15 अगस्त के उपलक्ष्य में यहां पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए आया हूं. मुझे यहां पर आकर काफी खुशी हो रही है. यहां पर बुलाए जाने के लिए हम पीएम मोदी का आभार जताते हैं. पीएम मोदी जिस तरह से देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं, उसी तरह हम लोग गांव को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. केंद्र और State government की ओर से हम लोगों को मिल रहा सहयोग सराहनीय है.

एकेएस/एबीएम