पैनेशिया मेडिकल टेक करेगी साझेदारी पर विचार, यीडा मेडिकल डिवाइसेज पार्क में निवेश की संभावनाएं मजबूत

ग्रेटर नोएडा, 18 नवंबर . यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश और विनिर्माण विस्तार की संभावनाओं को लेकर Tuesday को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. मेडिकल डिवाइसेज पार्क के नोडल अधिकारी एवं ओएसडी शैलेंद्र कुमार भाटिया ने Bengaluru स्थित पेनेशिया मेडिकल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल फॉर मेडिकल डिवाइसेज के कार्यकारी निदेशक प्रवीण मित्तल और ईवाई के अधिकारी भी मौजूद रहे.

पैनेशिया मेडिकल टेक्नोलॉजीज India की अग्रणी तकनीकी कंपनियों में से एक है, जो इमेजिंग और कैंसर केयर उपकरणों के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी India Government के फार्मास्यूटिकल्स विभाग की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) योजना के तहत प्रमुख लाभार्थी भी है. दौरे के दौरान कंपनी ने अपनी उन्नत, स्वदेशी विनिर्माण क्षमताओं का विस्तृत प्रदर्शन किया.

कंपनी ने बताया कि उसका 3.5 एकड़ में फैला कैंपस पूरी तरह आत्मनिर्भर विनिर्माण क्षमता से लैस है, जहां सभी कंपोनेंट्स इन-हाउस तैयार किए जाते हैं. यह कंपनी की ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है. पैनेशिया वर्तमान में 19 देशों को अपने उन्नत चिकित्सा उपकरण निर्यात करती है और इसके साथ 450 से अधिक कुशल पेशेवर जुड़े हुए हैं.

बैठक के दौरान कंपनी ने यीडा के मेडिकल डिवाइसेज पार्क में साझेदारी करने और अपनी विनिर्माण क्षमताओं को यहां विस्तार देने में गहरी रुचि व्यक्त की. कंपनी का मानना है कि इस निवेश के माध्यम से कैंसर केयर उपकरणों के वैश्विक निर्यात को और अधिक गति मिल सकेगी. 350 एकड़ में विकसित मेडिकल डिवाइसेज पार्क जेवर स्थित आगामी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बिल्कुल समीप होने के चलते लॉजिस्टिक्स और एक्सपोर्ट के लिहाज से बड़ी रणनीतिक बढ़त प्रदान करता है.

पार्क में अब तक 101 कंपनियों को भूमि आवंटित की जा चुकी है, जिनसे लगभग 1300 करोड़ के निवेश की उम्मीद है. बैठक में कॉमन साइंटिफिक फैसिलिटीज सेंटर्स के विकास पर भी विस्तृत चर्चा हुई. यह सहमति बनी कि उद्योग की वास्तविक मांगों को ध्यान में रखते हुए उपकरणों की खरीद प्रक्रिया में पैनेशिया जैसी प्रमुख कंपनियों को परामर्शदाता साझेदार के रूप में शामिल किया जाएगा, ताकि आगामी निवेश सीधे तौर पर विनिर्माण क्षेत्र के हित में साबित हो सके. दौरा सकारात्मक माहौल में संपन्न हुआ.

पैनेशिया मेडिकल टेक्नोलॉजीज के नेतृत्व और अधिकारियों के जल्द ही यीडा मेडिकल डिवाइसेज़ पार्क का दौरा करने की संभावना है, जिसके बाद संभावित साझेदारी पर और ठोस निर्णय लिए जाएंगे.

पीकेटी/डीकेपी