Wednesday , 29 March 2023

Pali : नाबालिग मंगेतर को किया प्रेग्नेट:2 बार करवाया अबॉर्शन, फिर किया निकाह से इंकार

नाबालिग मंगेतर से निकाह से पहले नशीला कोल्ड ड्रिंक पिला कर रेप करने और दो बार प्रेग्नेट होने गर्भ गिरवाने का मामला सुमेरपुर थाने में दर्ज हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

सुमेरपुर SHO रामेश्वर भाटी ने बताया कि एक महिला ने थाने मेें रिपाेर्ट दी. जिसमे बताया कि उसकी 17 साल की नाबालिग बेटी की सगाई जवाई बांध निवासी माेहम्मद कैफ पुत्र सत्तारभाई के साथ की थी. जिसमें यह तय हुआ था कि बेटी बालिग हाेने पर निकाह किया जाएगा. सगाई के बाद माेहम्मद कैफ उनकी बेटी से फाेन पर बात करने लगा. रिपोर्ट में बताया कि करीब 3-4 महीने पहले कैफ घर पर आया और अपने मम्मी-पापा से मिलाने का बहाना बनाकर उनकी बेटी काे जवाई बांध अपने घर ले गया. जहा कैफ के फादर–मदर घर पर नहीं थे. उनकी. नाबालिग बेटी से पूछा तो कहा की पास में गए है अभी आ जाएंगे.

रिपोर्ट में बताया की आरोपी कैफ ने उनकी नाबालिग बेटी को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. जिससे उसे चक्कर आने लगे और बेहाेश हो गई. आरोप है की बेहोशी की हालत में उनकी बेटी से मंगेतर कैफ ने रेप किया. और उसे अपने मोबाइल से उसकी अश्लील फाेटाे–वीडियो बना दिए और किसी को कुछ भी बताने पर वायरल करने की धमकी दी और कहा की कुछ दिनों बाद तेरे से शादी कर लूंगा. रिपोर्ट में बताया कि 3 मार्च 2023 काे उनकी बेटी ने कैफ द्वारा मानसिक रूप से परेशान करने से तंग आकर सारी बाते मुझे बताई.

और कहा कि अभी भी माेहम्मद कैफ काॅल कर धमकिया दे रहा है कि मेरे पास पिस्टल है जिससे तुझे व तेरे परिवार काे जान से मार दुंगा. महिला ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी कैफ के परिजनाें काे बताई ताे उन्हें धमकाया गया. ओर 2 मार्च की शाम काे कैफ कुछ लड़कों के साथ उनके घर पर आया और पुलिस करवाई करने पर उनकी बेटी के अश्लील फाेटाे वायरल करने की धमकी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

रिपोर्ट में बताया की इसके बाद भी कैफ ने उनकी बेटी काे अश्लील फाेटाे वायरल करने की धमकी देकर अलग-अलग जगह ले जाकर कई बार रेप किया. जिससे उनकी नाबालिग बेटी दाे बार गर्भवती हाे गई. कैफ व उसकी मां ने उनकी बेटी काे धमकाया और गोली देकर गर्भपात करवाया.

Check Also

जिले में नहीं हुए तारबंदी योजना के टारगेट पूरे:एक लाख 92 हजार में से एक लाख दस हजार मीटर हुई तारबंदी

सवाईमाधोपुर जिले में तारबंदी योजना के टारगेट पूरे नहीं हो सके है. जिले को एक …