नई दिल्ली, 18 मई . भारत सरकार ने सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया है, जो विदेशी दौरे पर जाकर आतंकवाद के खिलाफ भारतीय रुख को और स्पष्ट करेगा. इस बीच, भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने आना चाहिए.
भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने आना चाहिए. पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना था, लेकिन उसकी हरकतें इस्लाम से कोसों दूर हैं. उरी, पुलवामा और हाल ही में पहलगाम में जो हुआ, वह इसका उदाहरण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे सशस्त्र बलों ने उनके आतंकी ढांचे को ध्वस्त कर दिया और आतंकी ठिकानों पर करारा प्रहार किया है. साथ ही पहलगाम हमले में शामिल जिम्मेदार क्रूर आतंकवादियों को मार गिराया है और यह संदेश हमारे देश के हर नागरिक तक पहुंचा है.”
उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान एक कॉन्ट्रैक्टर है, जो कभी पंजाब तो कभी कश्मीर तो कभी अफगानिस्तान का ठेका लेता है. पाकिस्तान में आर्मी ने लोकतंत्र को पनपने नहीं दिया और वहां मानवाधिकारों का हनन, भूखमरी और बलूचिस्तान के अंदरूनी हालातों पर पर्दा डालने की लगातार कोशिश की गई. पीएम मोदी ने एक अच्छा कदम उठाया. पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को बताना जरूरी है.”
गुलाम अली खटाना ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “कांग्रेस पूरी तरह से अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है. देश ने उन्हें 60-70 साल तक सत्ता दी, लोगों ने उन पर भरोसा किया. मगर, वे काम करने में विफल रहे. अब वे केवल शिकायत करते हैं और पीड़ित की भूमिका निभाते हैं. कांग्रेस पार्टी की वर्तमान स्थिति यही है और यही कारण है कि लोगों ने उन्हें नकार दिया है.”
ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने पर भाजपा सांसद ने कहा, “देशद्रोही के लिए यहां कोई जगह नहीं है. यह नरेंद्र मोदी का भारत है. देश के साथ जो गद्दारी करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.”
उन्होंने निशिकांत दुबे के बयान की तारीफ की और कहा है कि जम्मू कश्मीर में हिंदू और मुसलमान दोनों रहते हैं, ऐसा नहीं है कि मुसलमान को नुकसान नहीं हुआ है, उनकी बात जो है बिल्कुल सच है और उनकी बात का मैं समर्थन करता हूं.
–
एफएम/केआर