जगजाहिर है पाकिस्तान की आर्थिक दुर्दशा : नीरज कुमार

पटना, 27 सितंबर . जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीरज कुमार ने योगी आदित्यनाथ के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शुक्रवार को से कहा कि धर्म की बुनियाद पर समाजिक-आर्थिक स्थिति में परिवर्तन नहीं होता, पाकिस्तान और बांग्लादेश की स्थिति दुनिया ने देख ली है.

नीरज कुमार ने कहा, “पाकिस्तान की आर्थिक दुर्दशा जगजाहिर हो चुकी है. बांग्लादेश और श्रीलंका का हाल भी दुनिया ने देख लिया है. धर्म की बुनियाद पर सामाजिक-आर्थिक स्थिति में परिवर्तन नहीं होता है. इसलिए मानव विकास सूचकांक बेहतर बने. जहां तक पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) का मामला है, उसे लेकर केंद्र सरकार उन तमाम तथ्यों को देख रही है.”

उन्होंने कहा कि हमारी सीमा पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने में सेना सक्षम है. नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका में, जहां भी लोकतंत्र की हत्या की गई, वहां के हालात जगजाहिर हो चुके हैं.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. वहां उन्होंने कहा, “भाजपा की सरकार बनने के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) जल्द ही जम्मू-कश्मीर का हिस्सा होगा.

“आज पाकिस्तान की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. पाकिस्तान में स्थिति यह हो गई है कि एक किलो आटे के लिए भी जूझना पड़ रहा है. पाकिस्तान आज अपनी स्थिति को संभाल नहीं पा रहा है. वहीं, पीओके पाकिस्तान से अलग होने के लिए आवाज उठा रहा है.”

योगी ने आगे कहा कि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने मिलकर जम्मू-कश्मीर के बकरवालों, गुर्जरों तथा वाल्मीकि समुदाय के लोगों को उनके हकों से वंचित करके रखा था.

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ” ‘नया कश्मीर’ विकास के प्रति आग्रही बनकर तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. यहां की जनता-जनार्दन कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी जैसे ‘तिकड़मबाजों की तिकड़ी’ को विदा करने का संकल्प ले चुकी है. अपार आशीर्वाद के लिए रामनगर विधानसभा क्षेत्र के वासियों का आभार.”

डीकेएम/एकेजे