पाकिस्तानी मीडिया के झूठ की खुली पोल, राफेल पर गलत जानकारी फैलाने के लिए फ्रेंच नेवी ने की आलोचना

New Delhi, 23 नवंबर . Pakistan की झूठी खबरों की पोल एक बार फिर से दुनिया के सामने खुल गई है. दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद से Pakistan राफेल जेट को लेकर लगातार झूठे दावे कर रहा है. इस बीच फ्रेंच नेवी ने Pakistanी मीडिया के इस झूठ की पोल खोल दी है.

फ्रेंच नेवी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद India के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में गलत जानकारी फैलाने के लिए Pakistan के एक मीडिया आउटलेट की आलोचना की है. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब Pakistanी मीडिया को दुनिया के सामने बेनकाब किया गया है. इससे पहले Pakistan में स्थित रूसी दूतावास ने पाक मीडिया की जमकर आलोचना की थी.

एक Pakistanी चैनल ने झूठी खबर दिखाई कि India के साथ टकराव के बाद फ्रांस Pakistan की एयर फोर्स का समर्थन कर रहा है. फ्रेंच आर्म्ड फोर्सेज की नेवल ब्रांच मरीन नेशनेल ने इन दावों को साफ तौर पर खारिज कर दिया और कहा कि ऐसी कोई बात कभी नहीं कही गई.

मरीन नेशनल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “फेक न्यूज, ये बातें कैप्टन इवान लौने के नाम से कही गईं, जिन्होंने कभी किसी भी तरह के पब्लिकेशन के लिए अपनी मंजूरी नहीं दी थी. आर्टिकल बहुत ज्यादा फेक है और इसमें गलत जानकारी है.”

फ्रेंच नेवी ने आगे कहा कि कैप्टन इवान लौने ने अपने नेवल एयर बेस के एसेट्स, राफेल फाइटर जेट के मिशन और फ्रेंच कैरियर स्ट्राइक ग्रुप कॉन्सेप्ट के बारे में बताया. जब उनसे ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने न तो कन्फर्म किया और न ही इनकार किया कि इंडियन एयरक्राफ्ट्स को मार गिराया गया था. उन्होंने चीनी सिस्टम द्वारा भारतीय राफेल के गिराए जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

फ्रेंच नेवी ने कहा, “उन्होंने एक फाइटर पायलट के तौर पर अपना नजरिया बताया कि हवाई लड़ाई में पायलटों को कॉग्निटिव ओवरलोड का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि कॉकपिट में बहुत ज्यादा जानकारी आती है, जिससे एयरक्राफ्ट की संख्या चाहे कितनी भी हो, सिचुएशनल अवेयरनेस में कमी आ सकती है. उन्होंने कभी चीनी जे10 का जिक्र नहीं किया.”

जियो टीवी और उसके रिपोर्टर हामिद मीर ने फ्रेंच नेवी कमांडर कैप्टन इवान लौने के नाम पर एयर सुपीरियरिटी के झूठे दावे किए थे. इसमें कई भारतीय राफेल जेट को मार गिराना भी शामिल था.

जियो टीवी ने 21 नवंबर को एक आर्टिकल निकाला, जिसमें दावा किया गया था कि एक फ्रेंच कमांडर ने Pakistan की एयर सुपीरियरिटी को कन्फर्म किया था कि बॉर्डर पर झड़पों के दौरान भारतीय राफेल को मार गिराया गया था. इस पर जी20 फ्रेंच नेवी ने कहा कि रिपोर्ट में न केवल अधिकारियों को गलत कोट किया गया, बल्कि अधिकारी का नाम भी गलत लिखा गया था. उनके असली नाम कैप्टन इवान लौने के बजाय उन्हें जैक्स लौने बताया गया.

Pakistanी मीडिया ने आरोप लगाया कि कमांडर ने 6-7 मई को 140 से ज्यादा फाइटर जेट्स के बीच हुए टकराव के दौरान Pakistan की एयर फोर्स की तारीफ की थी और यह भी कन्फर्म किया था कि भारतीय राफेल को चीन की मदद से मार गिराया गया था. हालांकि, फ्रेंच नेवी ने साफ कहा कि इनमें से कोई भी बात सच नहीं है.

केके/वीसी