एशिया कप फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी बल्लेबाजों की अच्छी शुरुआत

New Delhi, 28 सितंबर . एशिया कप का फाइनल मुकाबला Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में India और Pakistan के बीच खेला जा रहा है. यह पहली बार है जब दोनों टीमें एशिया कप के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने हैं. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी Pakistan की सलामी जोड़ी साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है.

Pakistan के इन दोनों बल्लेबाजों ने सावधानी से खेलते हुए पहले 6 ओवर (पावरप्ले) में 45 रन जोड़े बिना कोई विकेट खोए. 7 ओवर के बाद Pakistan का स्कोर 56 रन बिना विकेट रहा. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की कमजोर गेंदों पर जमकर प्रहार किया. Pakistan के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने फाइनल मुकाबले में हाफ सेंचुरी जड़ी.

वहीं, दूसरे छोर पर फखर जमा धीमी लेकिन उपयोगी पारी खेल रहे हैं.

भारतीय गेंदबाज लगातार पहले विकेट के लिए संघर्ष कर रहे थे, इसी बीच India को पहला विकेट वरुण चक्रवर्ती ने दिलाई. 10वें ओवर में चक्रवर्ती की गेंद पर साहिबजादा फरहान ने अपना विकेट गंवाया.

इस बल्लेबाज ने पारी के दौरान 38 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली. पारी के दौरान 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. दूसरी ओर, भारतीय स्पिन गेंदबाज लगातार Pakistanी बल्लेबाजों पर टाइट लाइन से गेंदबाजी कर रहे हैं.

हालांकि पावरप्ले में Pakistan के खिलाफ जसप्रीत बुमराह कारगर नहीं दिखे, Pakistanी बल्लेबाज उन पर हावी रहे. बुमराह ने पावरप्ले में 2 ओवर फेंके और 18 रन लुटाए.

खबर लिखे जाने तक Pakistan क्रिकेट टीम ने 12 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे.

वहीं, मैच में टीम इंडिया को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमी भी खली. Pakistan के खिलाफ इससे पहले खेले गए दोनों मैचों में पांड्या ने India को शुरुआती विकेट दिलाई थी.

बता दें कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम तीन बदलावों के साथ उतरी है.

हार्दिक पांड्या इस खिताबी मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को भी इस मुकाबले से बाहर होना पड़ा है. इनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे की वापसी हुई है, जबकि रिंकू सिंह को मौका दिया गया है. Pakistan ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

डीकेएम/एएस