नई दिल्ली, 10 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार भारतीय नागरिकों को टारगेट किए जाने पर भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार राष्ट्र बनने में विफल रहा है.
भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि युद्ध कोई समाधान नहीं है, इससे केवल विनाश होता है. हालांकि, पाकिस्तान लगातार हमारे निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहा है. तीन दिनों से वह लगातार मिसाइल और ड्रोन दाग रहा है. जिस तरह की वह हरकत लगातार कर रहा है, यही वजह है कि पाकिस्तान कभी भी एक जिम्मेदार राष्ट्र नहीं बन पाया. वह भारत के खिलाफ चाहे सुरंग खोदने के माध्यम से हो या मादक पदार्थों की तस्करी के माध्यम से, वह हमेशा आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त रहा है.
भाजपा सांसद ने कहा कि हमारे पड़ोस में और भी देश हैं और शांति-प्रिय देश होने के नाते हम चाहते हैं कि हमारा पड़ोसी तरक्की करे. वहां के लोगों का विकास हो. लेकिन, पाकिस्तान की आर्मी भ्रष्टाचार छिपाने के लिए ऐसी हरकतें कर रही है, जिससे खुद को अपनी आवाम से बचा सके.
पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलाबारी पर भाजपा सांसद ने कहा कि पाकिस्तान भारतीय नागरिकों को अपना शिकार बना रहा है. हमारे नागरिकों को टारगेट नहीं करना चाहिए. जम्मू-कश्मीर में हमारा एक अधिकारी शहीद हो गया. मुझे जानकारी मिली है कि पाकिस्तान सिर्फ भारतीय नागरिकों तक सीमित नहीं है, बल्कि वह धार्मिक स्थलों को भी निशाना बना रहा है. पाकिस्तान हमें उकसाने की भरपूर कोशिश कर रहा है. लेकिन, भारतीय सेना संयमित होकर हर प्रहार का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.
पाकिस्तान को आईएमएफ से मिले कर्ज पर भाजपा सांसद ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी जिम्मेदार देश नहीं बन पाया और जिस तरह के हालात हैं, वह कभी बन भी नहीं पाएगा.
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब देते हुए उसके एयरबेस पर हमला किया. दावा किया जा रहा है कि इस हमले से पाकिस्तान को भारी क्षति हुई है.
–
डीकेएम/एबीएम