बीरभूम, 28 सितंबर . राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य ने Sunday को बीरभूम जिले के रामपुरहाट में कालीसरा अमतला पूजा समिति के दुर्गा पूजा उद्घाटन समारोह में Pakistan पर जुबानी हमला किया. कोलकाता से सड़क मार्ग से बीरभूम पहुंचे भट्टाचार्य ने सबसे पहले तारापीठ मंदिर में पूजा की. दोपहर में रामपुरहाट पहुंचकर उन्होंने पूजा समिति का उद्घाटन किया, जिसकी इस वर्ष की थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ है.
समिक भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “शंख देखकर गोलियां चलाने वालों, Pakistan को शंख की कीमत चुकानी पड़ेगी. यह नया India है. यह India आधुनिक आंखों से सपने देखने वाला India है. यह India जवाबी हमला करना जानता है. यह India ऑपरेशन सिंदूर करना जानता है.”
भट्टाचार्य ने ऑपरेशन सिंदूर को India की मजबूत रणनीति का प्रतीक बताते हुए कहा कि पहलगाम हमले में 26 निर्दोषों की हत्या के बाद India ने Pakistan के नौ प्रमुख आतंकी ठिकानों (जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों सहित) पर मिसाइल हमले किए.
उन्होंने कहा, “पहले Pakistanी सेना हमारे सैनिकों के सिर काटकर सीमा पर फेंक देती थी, हम फाइलें बनाते थे. अब बदला लिया जाता है, कागजों पर नहीं.” पूजा समिति की महिलाओं की अगुवाई की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह इस महिलाओं के नेतृत्व वाली समिति ने ऑपरेशन सिंदूर की थीम से सिंदूर के सम्मान को संरक्षित किया है, वैसे ही बीरभूम के पुरुषों को आगे आना चाहिए ताकि जिले का आत्मसम्मान बचे.
भट्टाचार्य ने नेहरू-पटेल के वादे का जिक्र करते हुए कहा कि विभाजन के समय Pakistan जाने वालों को India लौटने पर सहारा देने का वचन दिया गया था, लेकिन बाद की Governmentों ने उन्हें अपनाया नहीं. पीएम मोदी ने उन्हें अपनाया. Prime Minister और महिला सैनिकों के सम्मान में पूरे राज्य में ऑपरेशन सिंदूर मंडप बने हैं. कई जगह Police ने इन्हें काले कपड़े से ढक दिया, लेकिन यहां माताओं ने मंडप को मां दुर्गा का रूप दे दिया.
बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों के विध्वंस पर भड़कते हुए भट्टाचार्य ने कहा, “बांग्लादेश में दुर्गा पूजा को कलंकित करने की साजिश चल रही है. वहां रवींद्रनाथ टैगोर जल रहे हैं, यहां भी. बांग्लादेश में सत्यजीत रे का घर जमींदोज कर दिया गया. पश्चिम बंगाल में भी दुर्गा पूजा रोकने की कोशिश हो रही है. यह आपकी जिम्मेदारी है कि पश्चिम बंगाल भविष्य में बांग्लादेश न बने.”
—
एससीएच