टी20 सीरीज: बांग्लादेश के खिलाफ ‘सम्मान’ बचाने उतरेगा पाकिस्तान

New Delhi, 24 जुलाई . बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ढाका में Thursday को तीसरा टी20 मैच खेला जाना है. बांग्लादेशी टीम दो मुकाबले जीतकर सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुकी है. ऐसे में पाकिस्तान इस मुकाबले में ‘सम्मान’ बचाने उतरेगा.

इस सीरीज के तीनों मुकाबले शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. बांग्लादेशी टीम ने सीरीज का पहला मैच सात विकेट से जीता, जिसके बाद मेजबान देश ने अगला मुकाबला आठ रन से अपने नाम किया.

पाकिस्तान की टीम को इस तीसरे टी20 मुकाबले में फहीम अशरफ और फखर जमान से खासा उम्मीदें होंगी. फहीम अब तक दो मुकाबलों में 56 रन बना चुके हैं, जबकि फखर जमां ने 52 रन इस सीरीज में जुटाए हैं. वहीं, टीम को गेंदबाजी में सलमान मिर्जा और अब्बास अफरीदी से उम्मीदें होंगी.

जेकर अली बांग्लादेश की बल्लेबाजी को मजबूती दे सकते हैं. वहीं, परवेज हुसैन एमोन इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी में मेजबान टीम को मुस्तफिजुर रहमान और शोरफुल इस्लाम से आस होगी.

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 इतिहास में अब तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 19 मैच पाकिस्तान ने जीते, जबकि पांच मुकाबले बांग्लादेश के नाम रहे.

शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में पहली पारी का औसत स्कोर 140 रन है. इस मैदान पर 211 रन तक बन चुके, लेकिन अधिकांश मुकाबलों में 140-150 रन ही बनते हैं.

ढाका में Thursday को बारिश की आशंका जताई जा रही है. यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस बने रहने का अनुमान है.

बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, परवेज हुसैन एमोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हिरदॉय, जेकर अली, महेदी हसन, शमीम हुसैन, तंजीम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, तंजीद हसन तमीम, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद.

पाकिस्तान: फखर जमान, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अब्बास अफरीदी, अहमद दानियाल, सलमान मिर्जा, सुफियान मुकीम, साहिबजादा फरहान, अबरार अहमद, हुसैन तलत.

आरएसजी