पाकिस्तान को यूएनएससी की अध्यक्षता मिलना हमारी विदेश नीति की विफलता : रणदीप सुरजेवाला

Bengaluru, 2 जुलाई . कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने Pakistan को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनसीसी) की अध्यक्षता मिलने पर Wednesday को सवाल उठाए. उन्होंने इसे भारतीय विदेश नीति की विफलता बताया और कहा कि Pakistan आतंकवाद को पनाह दे रहा है इसके बावजूद किसी भी देश ने India का समर्थन नहीं किया.

रणदीप सुरजेवाला ने Wednesday को कर्नाटक की राजधानी Bengaluru में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आतंकवादी देश Pakistan को अब वैश्विक सुरक्षा का दलाल बना दिया गया है. शैतान अब कुर्सी पर बैठा है, क्योंकि कल शाम से Pakistan संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है. यह मोदी Government की विश्वसनीयता की बड़ी हानि और कूटनीतिक विफलता है, जिसने हमारे राष्ट्रीय हितों से समझौता किया. वैश्विक मंचों पर तस्वीरें खिंचवाने और विश्व भ्रमण से केवल शर्मिंदगी मिली है.”

कांग्रेस ने कहा कि Pakistan एक आतंकवादी देश है, जिसका आतंकवादियों को पनाह देने, आतंकवाद को बढ़ावा देने और India में आतंकवाद एक्सपोर्ट करने का इतिहास रहा है. उसे Tuesday 1 जुलाई 2025 को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल ली है. मोदी Government ने इस बारे में क्या किया? यह सब पहलगाम आतंकी हमले के कुछ सप्ताह बाद हुआ, जो स्पष्ट रूप से Pakistan द्वारा प्रायोजित और संचालित था. यह मोदी Government और उनके विदेश मंत्री एस. जयशंकर की विदेश नीति पर झूठे दावों के बावजूद हुआ, जो वैश्विक मंच पर इसे रोकने में पूरी तरह विफल रहे.

उन्होंने कहा, “यह सब तब हुआ, जब आज भी Pakistan आतंकवादियों को पनाह दे रहा है, उनकी रक्षा कर रहा है, जिनमें अब मृत आतंकवादी ओसामा बिन लादेन, अब्दुल रऊफ, मौलाना मसूद अजहर, हाफिज सईद, दाऊद इब्राहिम और कई अन्य शामिल हैं.”

कांग्रेस नेता ने आतंकी संगठनों का जिक्र करते हुए कहा, “Pakistan India विरोधी आतंकी समूहों जैसे जैश-ए-मोहम्मद, जमात-उद-दावा, तहरीक-ए-आजादी जम्मू-कश्मीर, अल जिहाद फोर्स, जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स लिबरेशन फ्रंट, तहरीक-ए-हुर्रियत कश्मीर को संरक्षण और सहायता दे रहा है. ये सभी India विरोधी आतंकी संगठन हैं, जो Pakistan से संचालित हो रहे हैं और उसी Pakistan को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बनने की अनुमति दी गई है.”

उन्होंने कहा कि यह सब तब भी हुआ, जब Pakistan में 21 ज्ञात आतंकी शिविर चल रहे हैं. मैं जानबूझकर ‘ज्ञात’ शब्द का इस्तेमाल कर रहा हूं. ये शिविर मुसकर-ए-अक्सा, अब्दुल्ला बिन मसूद, हबीबुल्लाह, बट्टारसी, बालाकोट, ओगी, बोई, सेंसा, गुलपुर, बाराली, डुंगी, मेहमूना, जोया और अन्य जगहों पर हैं. अगर मैं इन आतंकी शिविरों के नाम और स्थान बता सकता हूं, तो India Government क्या कर रही है?

सुरजेवाला ने केंद्र Government से सवाल किया, “मोदी Government क्या कर रही है? एक ऐसा देश, जिसके आतंकवादी संबंध जगजाहिर हैं, जहां Pakistanी Government और सेना के सक्रिय समर्थन से आतंकी संगठन चल रहे हैं, जो India के खिलाफ काम कर रहे हैं, जहां आतंकवादियों को संरक्षण दिया जा रहा है, जहां India के खिलाफ आतंकी शिविर चलाए जा रहे हैं, उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रमुख बनने की अनुमति कैसे दी जा सकती है, भले ही यह रोटेशन के आधार पर हो? हमारे Prime Minister क्या कर रहे हैं? हमारे विदेश मंत्री क्या कर रहे हैं? संयुक्त राष्ट्र में हमारे स्थायी प्रतिनिधि क्या कर रहे हैं?”

एफएम/एकेजे