नई दिल्ली, 27 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया. इस घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी बयानबाजी का दौर देखने को मिल रहा है.
इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना ने इस हमले को कश्मीर की शांति को बाधित करने की साजिश करार दिया.
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पहलगाम पर दिए गए बयान को लेकर भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा कि कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि वह विभाजन के लिए जिम्मेदार है. पहलगाम में जो खौफनाक घटना हुई, उसने जमीन को कांपने पर मजबूर कर दिया. पानी और खून साथ-साथ नहीं चल सकते. नया भारत किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन छेड़ने वाले को छोड़ता भी नहीं. हमें सबक सिखाना आता है. पाकिस्तान आज आतंकवाद का ठेकेदार बन गया है.
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने कहा, “दुनिया की प्रमुख सभ्यताएं और धर्म खून से बदला लेने का आह्वान करते हैं. हां, लेकिन उन्होंने धैर्य और सहनशीलता के बारे में जो कहा वह महत्वपूर्ण है. पहलगाम में भयावह स्थिति हुई.”
बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि जब भी भारत को चुनौती दी गई, उसने मुंहतोड़ जवाब दिया. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकियों और उनके समर्थकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. भारत की वैश्विक स्थिति आज पहले से कहीं अधिक मजबूत है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने न केवल सुरक्षा, बल्कि कूटनीति और विकास के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति की है. मैं देशवासियों से एकजुट रहने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ देने की अपील करता हूं.
–
एकेएस/