पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसेगा पाकिस्तान : शाहनवाज हुसैन

नई दिल्ली, 27 अप्रैल . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को करारा जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान पानी की एक बूंद-बूंद के लिए तरसेगा.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद भारत सरकार ने सिंधु जल संधि निलंबित कर दी है. जिसके बाद पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि वह पहलगाम घटना की जांच में सहयोग करेंगे.

पाक पीएम के इस बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को न्यूज एजेंसी से बात की. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बचकाना बयान दे रहे हैं. वे आतंकवादियों को संरक्षण देते हैं, धर्म के नाम पर हमारे लोगों को मारते हैं. देश की आत्मा को ठेस पहुंचाते हैं और फिर कहते हैं कि वे निष्पक्ष जांच के पक्ष में हैं. हमने तो इसका हिसाब पहले ही दे दिया है, अब पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा और आतंकियों के ठिकाने भी नहीं छोड़े जाएंगे, पाकिस्तान को यह बात पता होनी चाहिए. घटना करने के बाद पाकिस्तान मातम मनाना छोड़ दे.

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान की भाषा क्यों बोल रहे हैं? पाकिस्तान का दावा है कि कई मुद्दे अनसुलझे हैं, लेकिन हमारी तरफ से अगर पाकिस्तान पाक अधिकृत कश्मीर हमें सौंप दे तो मुद्दा सुलझ जाएगा. पीओके भारत का अभिन्न अंग है. कांग्रेस नेता इस तरह की बयानबाजी कर देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और पाकिस्तान को मजबूती प्रदान कर रहे हैं.

पीएम मोदी के मन की बात के 121वें एपिसोड पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट बयान देकर लोगों का दिल जीत लिया कि पूरा देश, 140 करोड़ लोग आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं. यह भारत की ताकत है. पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा धर्म के आधार पर देश को बांटकर नफरत फैलाने की कोशिश के बावजूद भारत एकजुट रहा. इस आतंकी घटना का मकसद नफरत फैलाना था. हिन्दू-मुस्लिम को बांटने की कोशिश की गई. लेकिन, आतंकी घटना के खिलाफ सब एकजुट हैं. हमारे जो लोग इस घटना में मारे गए, उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. आतंकी बख्शे नहीं जाएंगे. उनके आका भी सजा पाएंगे.

डीकेएम/