लॉजिस्टिक्स के चलते चुनाव नतीजों में देरी : पाकिस्तान मंत्री

इस्लामाबाद, 11 फरवरी . बलूचिस्तान प्रांत के कार्यवाहक सूचना मंत्री जान अचकजई ने कहा है कि पाकिस्तान के आम चुनाव के नतीजों में लॉजिस्टिक्स के कारण देरी हुई है.

क्वेटा में मीडियाकर्मियों से अचकजई ने कहा: “जब कुछ क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, तो यह स्वाभाविक है कि लॉजिस्टिक्स के कारण नतीजों में देरी होगी.

डॉन ने अचकजई के हवाले से कहा, “यहां तक कि चुनाव आयोग ने भी यही कहा है.”

विभिन्न राजनीतिक दलों ने चुनाव के नतीजों में देरी की निंदा की है.

/