पाकिस्तान आंतकवाद से नहीं आ रहा बाज, एकजुट होकर लड़ने की जरूरत : रविंदर शर्मा

जम्मू, 24 अक्टूबर . जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला हुआ है. पुलवामा जिले के त्राल इलाके में गुरुवार सुबह आतंकवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक प्रवासी मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया.

इस घटना को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि दूसरा हमला बेहद निंदनीय है. पाकिस्तान और आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. हमें एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की जरूरत है. कुछ महीने पहले जम्मू में हिंसा चरम पर थी और कश्मीर में पिछले दो साल से हत्याएं हो रही हैं. इस पर अंकुश लगाना केंद्र और राज्य सरकार दोनों के लिए बड़ी चुनौती है. हम अपने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इन सभी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है.

उन्होंने आगे कहा कि विदेश नीति सरकार तय करती है, लेकिन आतंकवाद के बीच पाकिस्तान से बातचीत संभव नहीं है. हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान का दौरा किया और हमने देखा कि कल चीन के साथ बातचीत हुई. लेकिन गलवान घाटी में, यह स्पष्ट नहीं है कि केंद्र सरकार कब चर्चा करेगी. राज्य और केंद्र सरकारों के बीच सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है. केंद्रीय गृहमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी को लोगों की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और उसके अनुसार कार्य करना चाहिए.

इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात आतंकवादियों ने पुलवामा जिले के त्राल के बटगुंड गांव में उत्तर प्रदेश के प्रीतम सिंह नामक एक मजदूर को गोली मारकर घायल कर दिया. उन्हें मामूली चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्रियों डॉ. फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और गुलाम नबी आजाद समेत सभी नेताओं ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है.

एकेएस/एकेजे