सिंध में गुप्त परमाणु गतिविधियां चला रहा है पाकिस्तान? सिंधी नेता ने वैश्विक समुदाय को लिखी चिट्ठी

बर्लिन, 5 नवंबर . अमेरिका के President ने हाल ही में बताया था कि Pakistan परमाणु हथियारों की टेस्टिंग कर रहा है. इसके बाद Pakistan का एक सिंधी राष्ट्रवादी Political संगठन जेय सिंध मुत्ताहिदा महाज (जेएसएमएम) ने Pakistan पर आरोप लगाया है कि वह सिंध प्रांत के पहाड़ी इलाकों में यूरेनियम संवर्धन और परमाणु भंडारण कर रहा है.

जेएसएमएम के अध्यक्ष शफी बुरफत ने Wednesday को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इस बाबत एक चिट्ठी लिखी है. पत्र में जेएसएमएम ने Pakistan की परमाणु गतिविधियों को वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बताया.

कई स्वतंत्र स्थानीय साक्ष्यों, तस्वीरों और सामुदायिक रिपोर्टों का हवाला देते हुए जेएसएमएम अध्यक्ष बुरफत ने दावा किया कि सिंध में नोरियाबाद के पास जमशोरो के उत्तर में, कंबर-शाहदादकोट के आसपास और मंचर झील के पश्चिम में दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में व्यापक भूमिगत सुरंगों का निर्माण हुआ है.

जेएसएमएम अध्यक्ष ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए), संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (ओएचसीएचआर), संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण मामलों के कार्यालय (यूएनओडीए) के अलावा कई देशों के President और विदेश मंत्रियों को संबोधित करते हुए यह पत्र लिखा.

शफी बुरफत ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि वह सिंध में गुप्त भूमिगत सुरंगों और संदिग्ध परमाणु गतिविधियों के आरोपों की स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच कराए और तुरंत एहतियाती कदम उठाए. उन्होंने Pakistan पर आरोप लगाया है कि वह स्थानीय समुदायों के साथ अन्याय कर रहा है और उनके अधिकारों का हनन कर रहा है.

पत्र में लिखा गया, “गुप्त परमाणु सुविधाओं के अस्तित्व को लेकर गंभीर चिंताएं और प्रबल संदेह हैं. हम सिंधुदेश के राष्ट्रीय आंदोलन के अधोहस्ताक्षरी प्रतिनिधि, सिंधी नागरिक समाज और संबंधित नागरिक, Pakistan के सिंध प्रांत के कई दूरस्थ पहाड़ी इलाकों में व्यापक गुप्त भूमिगत निर्माण और संदिग्ध परमाणु-संबंधी गतिविधियों से संबंधित विश्वसनीय और बेहद परेशान करने वाले आरोपों की ओर तत्काल अंतर्राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करने के लिए लिख रहे हैं.”

पत्र के माध्यम से कहा गया कि हमारी चिंताएं साफ हैं और सत्यापित हैं जो दर्शाती है कि Pakistanी सेना की परमाणु गतिविधियां क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा, विशेष रूप से सिंध, पर्यावरण सुरक्षा और स्थानीय समुदायों के स्वास्थ्य, आजीविका और मानवाधिकारों के लिए तत्काल और गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं.”

दरअसल Pakistan Government ने जेय सिंध मुत्ताहिदा महाज को प्रतिबंधित कर रखा है. इसके कई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. जेएसएमएम के अध्यक्ष शफी बुरफत कई साल से भूमिगत हैं और social media के माध्यम से आंदोलन चलाते हैं.

केके/वीसी